
शेखावाटी संभाग: इस बजट से पूरी आस
1. शेखावाटी संभाग: इस बजट से पूरी आस
सीकर संभाग हमारी बड़ा सपना है। सभी राजनैतिक दलों के लोग भी इस मुद्दे को लेकर एकजुट है। पिछले दिनों प्रभारी मंत्री ने भी कहा कि सीकर के संभाग के मुद्द को लेकर सरकार स्तर पर पैरवी की जाएगी। कांग्रेस सरकार के चुनावी बजट में सीकरवासियों को संभाग का तोहफा मिल सकता है। इससे शिक्षानगरी के विकास के अरमानों को पंख भी लगेंगे।
2. औद्योगिक निवेश: 70 नए उद्योगों से संजीवनी
कोरोना की वजह से औद्योगिक निवेश का सपना पूरा नहीं हो सका। इस साल प्रोजेक्टों के धरातल पर आने से यहां के लोगों का रोजगार का सपना भी पूरा होगा। वर्ष 2023 में 70 नए उद्योगों के धरातल पर आने की आस है। इससे जिले के 60 हजार लोगों को रोजगार की भी आस है।
3. उच्च शिक्षा: एक निजी विवि की आस
फिलहाल शेखावाटी में चार निजी और दो डीम्ड विवि है। लेकिन यहां स्कूली विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होने से निजी विवि की संख्या में इजाफा होना तय है। विशेषज्ञों का कहना है कि सीकर में इस साल एक निजी विवि खुलने की पूरी आस है। इससे यहां के 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
4. पानी: नहरी पानी के लिए इस साल डीपीआर
शेखावाटी में पेयजल अभी बड़ा मुद्दा है। पिछले साल सरकार ने बजट दिया था। लेकिन डीपीआर के पेंच नहीं सुलझ सके। आगामी पांच सालों में सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले को इंदिरा गांधी नहर का पानी मिलना तय है। शेखावाटी के कुछ हिस्से में पानी भी आना शुरू हो गया है। यदि सरकार इस साल लगभग 6 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देती है तो शेखावाटी के हर घर में पानी पहुंच सकेगा।
5. बिजली: 70 फीसदी लाइनें होगी अंडरग्राउंड, सौर ऊर्जा से भी दूर होगा अंधेरा
शेखावाटी में झूलती बिजली लाइन और ढाणियों तक बिजली सिस्टम की पहुंच नहीं होने की वजह से अभी समस्या है। बिजली निगम के एक्सपर्ट की मानें तो जिला मुख्यालयों पर 50 फीसदी से ज्यादा लाइनों को भूमिगत किया जा चुका है। अगले चरण में कस्बों में यह काम शुरू होगा। ऐसे में वर्ष 2023 तक 70 फीसदी लाइनों के अंडर ग्राउण्ड होने की आस है। इसके अलावा किसानों के साथ ढाणियों में सौर ऊर्जा का ग्राफ भी इस साल 30 फीसदी तक बढऩे की आस है।
6. स्वास्थ्य: अब सुपर स्पेशलिटी की भी सुविधा
सीकर व चूरू में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद मरीजों को राहत मिली है। अब मेडिकल कॉलेजों के अटैच अस्पताल बनने से विशेषज्ञों की सुविधाएं भी मिल सकेंगे। एक्सपर्ट का कहना है कि वर्ष 2023 तक शेखावाटी में 15 से अधिक निजी अस्पताल भी खुलेंगे।
7. इन्फ्रास्ट्रक्टर: हर कस्बे में सीवरेज-ड्रेनेज, 5 बनेंगे आरओबी
इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में शेखावाटी के कस्बे भी अब रफ्तार पकडऩे लगे है। पांच शहरों में सीवरेज व ड्रेनेज के काम 2023 तक पूरे होना है। इस साल सभी कस्बों में सीवरेज व ड्रेनेज का जाल बिछना तय है। इसके अलावा 5 नए आरओबी बनने से विकास की रफ्तार और तेज होगी।
8. खेल: देश से लेकर विदेश में जीत रहे तमगा, 90 से अधिक होगी खेल एकेडमी
क्रिकेट की पिच से लेकर वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी सहित अन्य खेलों में हमारे खिलाडिय़ों की धाक लगातार बढ़ती जा रही है। ओलम्पिक से लेकर एशियाई खेलों में हमारे युवा तमगा भी जीत रहे हैं। फिलहाल शेखावाटी में 45 से अधिक खेल एकेडमी संचालित है। भविष्य में 90 से अधिक खेल एकेडमी और खुलने की संभावना है।
9. सेना: निजी एकेडमी की संख्या में बढ़ेातरी तय
अग्निवीर योजना के बाद भी हमारे युवाओं में सेना में जाने के लिए जमकर जुनून है। ऐसे में निजी एकेडमी की संख्या बढऩा तय है।
10. सिविल सर्विसेज: इंजीनियरिंग के बाद खुल रही राहें
शेखावाटी के युवा अब इंजीनियरिंग और मेडिकल के साथ शिक्षक, पुलिस व पटवार भर्तियों तक सीमित नहीं है। पिछले दो प्रशासनिक व न्यायिक भर्तियों के परिणाम को देखे तो यहां के युवाओं ने अ'छी रैंकों पर कब्जा भी जमाया है। ऐसे में हमारे यूथ पर अब पूरे देश की भी नजर है। आगामी समय में सिविल सर्विसेज में हमारे युवाओं का कुनबा बढऩा तय है।
11. परिवहन: तीन नई ट्रेनों की मिलेगी सौगात, बस स्टैण्ड भी होगा हाईटेक
परिवहन के मामले में शेखावाटी लगातार आगे बढ़ रहा है। कभी छुकछुक का सफर था तो अब अब ट्रेन बिजली से रफ्तार पकडऩे लगी है। इस साल तीन नई ट्रेनों की सौगात भी मिलने की आस है। इस साल बस स्टैण्ड और अपग्रेड होगा। वहीं पर्यटन के नक्शे पर शेखावाटी के उभरने की वजह से एयर टैक्सी सेवा भी शुरू होने की पूरी आस है।
12. मिनी सचिवालय बनेगा: नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
सीकर में मिनी सचिवालय बनना तय है। इससे आमजन को अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। सावंली रोड स्थित बीड़ में पहले चरण में न्यायिक कार्यालयों का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। इसके अलावा धोद में कार्यालय शिफ्ट होने का मामले का पेंच भी इस साल सुलझने की आस है।
13. नीमकाथाना जिला: इस साल घोषणा की पूरी आस
नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर 50 वर्षो से आंदोलन जारी है। सरकार ने नए जिलों के गठन को लेकर कमेटी बना रखी है। इस साल कमेटी की रिपोर्ट पर सरकार की मुहर लगती है तो नीमकाथाना के लोगों का वर्षो पुराना सपना पूरा हो सकेगा।
14. रींगस में ट्रोमा सेंटर: इस साल सौगात तय
चार साल से रींगस में ट्रोमा सेंटर शुरू नहीं हो पा रहा है। ट्रोमा सेंटर का भवन भी बनकर तैयार है। ट्रोमा सेंटर शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
15. हर्ष पर लव-कुश बाटिका:
हर्ष पर लव-कुश बाटिका काम भी इस साल पूरा होगा। इससे हर्ष पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकेगा। वहीं रोपवे के प्रोजेक्ट की डीपीआर से राहें भी खुलेगी।
16. सीकर की धरती से निकलेगा यूरेनियम:
सीकर की धरती से यूरेनियम निकलने के प्रोजेक्ट की राह भी इस साल खुल सकती है। यूरेनियम निकालने के लिए सुरंग का काम लगभग पूरा हो गया है।
17. पर्यावरण: नेचर पार्क और नानी झील
पर्यावरण के क्षेत्र में भी सीकर लगातार आगे आ रहा है। इस बार भी सीकर में हुए पौधरोपण से हरियााली की डोर मजबूत हुई है। इस साल नानी झील की सूरत बदली हुई नजर आएगी। वहीं लक्ष्मणगढ़ में बने नेचर पार्क के जरिए पर्यटकों को भी लुभाने की तैयारी है।
18. सड़क नेटवर्क: 80 किलोमीटर सड़क बनेगी
सड़क नेटवर्क में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस साल जिले में 80 किलोमीटर नई सड़क बनेगी। वहीं नीमकाथाना व सीकर मार्ग के नवीनीकरण के प्रोजेक्ट पर मुहर लग सकती है।
19. आधी दुनिया: दो नए क्रेच और शुरू होंगे
जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए कलक्ट्रेट परिसर में क्रेच शुरू किया है। इस साल शिक्षा विभाग व विद्युत निगम में भी क्रेच शुरू होने की आस है।
20. सुरक्षा: 40 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी
तीसरी आंख के जरिए जिले में सुरक्षा का पहरा लगातार मजबूत हो रहा है। इस साल जिले में 40 स्थानों पर सीसीटीवी लगेंगे। वहीं कई कॉलोनियों में खुद इलाके के लोगों की ओर से सीसीटीवी से लैस होगी।
21. नवलगढ़ पुलिया: इस साल काम शुरू होने की आस
नवलगढ़ पुलिया के फोरलेन होने का काम भी इस साल शुरू होगा। एक साल तक मामला डीपीआर में उलझा रहा। हालांकि इस प्रोजेक्ट के लिए 2022 में रेलवे की एनओसी मिल गई।
22. ड्रेनेज सिस्टम: वर्षो पुरानी समस्या से मिलेगी राहत
नवलगढ़ रोड के जलभराव की समस्या से लेकर फतेहपुर के ड्रेनेज सिस्टम की राह इस साल खुल सकती है। नवलगढ़ इलाके की पानी निकासी के प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया। इस साल यह प्रोजेक्ट पूरा होने से इलाके के लोगों का वर्षो पुराना सपना भी पूरा होगा।
23. किसानी: प्याज भंडारन के लिए बनेंगे कोल्ड स्टोरेज
शेखावाटी के मीठे प्याज की डिमांड लगातार बढ़ी है। प्याज के भंडारण के लिए सीकर के किसानों की ओर से कोल्ड स्टोरेज की मांग उठ रही है। इस साल में निजी क्षेत्र में तीन नए भंडारन गृह शुरू होने की आस है। इससे सीकर के पांच हजार से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा।
Published on:
01 Jan 2023 02:15 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
