6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Murder: बहन के भात को लेकर छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या, जानें क्या है पूरा माजरा

सीकर. जीणमाता थाना इलाके में कोछोर के नजदीकी इंन्द्रपुरा गांव में बुधवार को छोटे भाई ने ट्यूबवैल की लोहे की पाती से सिर पर हमला कर बड़े भाई की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 06, 2025

सीकर. जीणमाता थाना इलाके में कोछोर के नजदीकी इंन्द्रपुरा गांव में बुधवार को छोटे भाई ने ट्यूबवैल की लोहे की पाती से सिर पर हमला कर बड़े भाई की हत्या कर दी।

मृतक बनवारी लाल सैनी।


सीकर. जीणमाता थाना इलाके में कोछोर के नजदीकी इंन्द्रपुरा गांव में बुधवार को छोटे भाई ने ट्यूबवैल की लोहे की पाती से सिर पर हमला कर बड़े भाई की हत्या कर दी। दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे सिंचाई के लिए ट्यूबवैल का फ्यूज सही करते समय बनवारीलाल सैनी की छोटे भाई चतुर्भुज, उसकी पत्नी सुशीला व बेटी सुनीता से कहासुनी हो गई, जो जानलेवा हमले में तब्दील हो गई। मृतक के पुत्र विमल सैनी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके चाचा चतुर्भुज, चाची सुशीला व चचेरी बहन सुनीता ने लाठी,डण्डे व ट्यूवबैल की लोहे की पाती से पिता बनवारी लाल सैनी (52) पर जानलेवा हमला किया। जिन्हें गंभीर हालत में सीकर एसके अस्पताल ले जाने पर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में एसके अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

भाइयों ने पुलिस पकड़ पुलिस को सौंपा


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगड़े के दौरान बनवारी लाल के भाई बाबूलाल व नेमीचंद ने भी बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन अचानक हुए हमले को वे भी नहीं रोक सके। बाद में उन्होंने ही उसे पकड़ जीणमाता थाना पुलिस को सौंपा। सूचना पर डिप्टी कैलाश कंवर, थानाधिकारी दलीप सिंह व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची।

खेत व भात बना विवाद का कारण


इंद्रपुरा में हुई हत्या के पीछे परिवार में खेत व भात का विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक के 9 भाइयों के परिवार में तीन की पहले मौत हो चुकी है, जिनमें से एक लालचंद के हिस्से के खेत को बाकी 6 भाई बारी-बारी से बौतें हैं। लेकिन चतुर्भज उसे अकेले ही बौना चाहता था। बहन के भात में भाइयों की सहमति बिना ज्यादा रुपए खर्च करने पर भी उसका अन्य भाईयों से विवाद चल रहा था। ये ही विवाद हत्या की जड़ बना।

बेटी ने बताया हादसा


इधर, आरोपी चतुर्भुज की बेटी सुनीता ने हत्या को हादसा बताया है। पिता को बेकसूर बताते हुए उसने कहा कि झगड़े के दौरान छत से ईंट सिर पर गिरने से उसके ताउजी की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग