scriptकलक्टर- एसपी के बंगले से 150 मीटर दूर दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी | Theft in a flat in broad daylight 150 meters away from Collector-SP's bungalow | Patrika News
सीकर

कलक्टर- एसपी के बंगले से 150 मीटर दूर दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी

– चोर फ्लैट से करीब 80 हजार रुपए की नकदी व सोने की अंगूठियां, चांदी के सिक्के व ग्लास आदि चुरा ले गए

– पुलिस कह रही बिना रैकी के इतनी बड़ी रेजीडेंसी में पांचवीं मंजिल के फ्लैट में चोरी संभव नहीं

सीकरMay 20, 2025 / 11:47 am

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने करीब 150 मीटर की दूरी पर चोरों ने गोकुलधालरेजिडेंसी के पांचवीं मंजिल पर फ्लैट में चोरी की। चोर रेजिडेंसी के बाहर स्कूटी पर सवार दो हेलमेट लगाकर आए और रेजीडेंसी में घुस गए। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर करीब 80 हजार रुपए की नगदी, सोने की चार से पांच अंगूठियां, चांदी के सिक्के, चांदी का गिलास व अन्य जेवरात चुरा लिए। मकान मालिक वापस लौटा तो चोरी का पता चला। सीओ सिटी प्रशांत किरण और कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने भी मौका मुआयना किया। कोतवाली थाना पुलिस कंट्रोल रूम में बने अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि गोकुलधाम रेजीडेंसी में फ्लेट नंबर 506 में विनोद कुमार शर्मा के घर पर चोरी की वारदात हुई। विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वह सोमवार सुबह 10:15 बजे के करीब बाजार गए थे। दोपहर में करीब 2:15 बजे वापस लौटे तो फ्लैट के मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। अंदर कमरों में सामान बिखरा हुआ था। सोसाइटी में रहने वाले अन्य लोगों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। स्कूटी पर हेलमेट लगाए हुए दो लड़के नजर आए। उन्होंने पार्किंग में अपनी स्कूटी लगाई। चोर करीब 15 से 20 मिनट में ही चोरी की वारदात करके फरार हो गए। रेजीडेंसी में लगा गार्ड भी अवकाश पर था, उसकी जगह नया लड़का था, ऐसे में चोरों को इसका आभास भी था कि रेजीडेंसी में रहने वाला परमानेंट गार्ड नहीं है।

रैकी कर की चोरी-

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी चोरों ने पहले सारी रैकी की है। रैकी के चलते ही वे मात्र 20 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस कह रही बिना रैकी के इतनी बड़ी रेजीडेंसी में पांचवीं मंजिल के फ्लैट में चोरी संभव नहीं है। उद्योग नगर इलाके में 25 मार्च को चोरों ने रॉयल रेजीडेंसी में फ्लैट नंबर 614 में संगीता शर्मा के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर बाइक पर दो हेलमेट लगाकर आए थे। चोर यहां से करीब चार लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के जेवरात चुराए थे। पुलिस दोनों घटनाओं में समानता को देखते हुए दोनों चोरों के हुलिए का मिलान कर रही है।

Hindi News / Sikar / कलक्टर- एसपी के बंगले से 150 मीटर दूर दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो