30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये दो शख्स ऐसे करते थे मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी

पुलिस ने सोमवार को मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
thief

खण्डेला . पुलिस ने सोमवार को मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही से चुराई गई बैटरियां बरामद कर अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की। जांच अधिकारी रामदेव सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों का अन्य कई वारदातों में शामिल होना भी सामने आया है। आरोपी गुहाला निवासी किशन सैनी व दुल्हेपुरा निवासी रामरतन जाट को मंगलवार को श्रीमाधोपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को एक दिन की पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया। गौरतलब है कि आरोपी रामरतन जाट के बाड़े में ही बीएसएनएल कम्पनी का मोबाइल टावर लगा था जिसने किशन सैनी से मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और दोनों ने 21 बैटरियां चुरा ली। इस सम्बन्ध में जेटीओ भोजराज सैनी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर वारदात के सूत्रधार दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

latest news आईपीएल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कुएं में गिरने से मौत
खंडेला. इलाके केे दूधवालों का बास ग्राम में सोमवार रात को एक अधेड़ ने जोहड़ में बने कुएं में गिर गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रात में मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला व खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। एएसआई भागीरथ सिंह ने बताया कि परिजनों ने मृतक की पहचान दूधवालों का बास निवासी प्रभुदयाल जाट (48) के रूप में की।

sikar : बाइक सवार छीन ले गए 87 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरे के फुटैज में आरोपितों का नहीं मिला कोई सुराग

महिला थाने में ऐसा पहला मामला : महिला कांस्टेबल के साथ पति ने लांघी सारी मर्यादाएं, तंग आकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम

Story Loader