30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथीदेह के अस्पताल में खासी की दवा नहीं

अजीतगढ़. क्षेत्र के गांव हाथीदेह में शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग अभियान में गजानंद पूनिया, भागीरथ फौजी, भंवर सिंह, जगदीश प्रसाद, बन्नाराम, मामराज आदि ग्रामीणों ने एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ एवं तहसीलदार लोकेंद्र मीणा के सामने गांव के सरकारी चिकित्सालय में 5 माह से खांसी की दवाई नहीं होने की शिकायत की।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

May 06, 2023

हाथीदेह के अस्पताल में खासी की दवा नहीं

हाथीदेह के अस्पताल में खासी की दवा नहीं

अजीतगढ़. क्षेत्र के गांव हाथीदेह में शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग अभियान में गजानंद पूनिया, भागीरथ फौजी, भंवर सिंह, जगदीश प्रसाद, बन्नाराम, मामराज आदि ग्रामीणों ने एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ एवं तहसीलदार लोकेंद्र मीणा के सामने गांव के सरकारी चिकित्सालय में 5 माह से खांसी की दवाई नहीं होने की शिकायत की।

इस पर तहसीलदार ने चिकित्सकों को समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए। ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मंगावा ने बताया कि हाथीदेह सरकारी अस्पताल के प्रभारी को तुरंत खांसी की दवाइयां खरीदने के लिए निर्देशित किया गया। अजीतगढ़ नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा ने बताया कि शिविर में हाथीदेह निवासी प्रह्लाद एवं उसकी पुत्री अन्नू दोनों दिव्यांग है। पीड़ा बताने पर एसडीएम ने तुरंत बाप बेटी का दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, एवं पालनहार समेत निशुल्क रोडवेज पास बनाकर दिया। बिजली कनेक्शन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही हाथीदेह निवासी बर्फी देवी की समस्या का भी तुरंत समाधान हुआ।

रींगस. आभावास गांव में शुक्रवार को दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का शुभारंभ राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में हुआ। महंगाई राहत शिविर में 1500 से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए गए। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। लाभार्थियों को योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित करते हुए। शिविर में महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर मंजू मीणा व तहसीलदार सुमन चौधरी ने 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म व 5 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया। एसडीएम बृजेश कुमार, रींगस तहसीलदार सुमन चौधरी, खंडेला विकास अधिकारी मुरारीलाल पारीक ने आमजन की समस्याओं का समाधान किया।

Story Loader