28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारायण बलि पूजा के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, मची अफरा-तफरी, घायल हुए कई लोग

नारायण बलि पूजा के दौरान मधुमक्खियों के हमला करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

श्रीमाधोपुर में मोक्षधाम में आयोजित नारायण बलि पूजा के दौरान मधुमक्खियों के हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना श्रीमाधोपुर के वार्ड नंबर 22 की है, जहां स्थानीय लोग एक धार्मिक अनुष्ठान के तहत मोक्षधाम में एकत्रित हुए थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सभी जिलों में आज आंधी-बारिश को लेकर चेतावनी जारी, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नारायण बलि के दौरान किसी वजह से आसपास के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल हो गई, जिससे वे आक्रोशित होकर लोगों पर टूट पड़ीं। इस हमले में महावीर प्रसाद, चौथमल, गौरव और दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : कथावाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे मुख्यमंत्री निवास, सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

घटना के बाद मोक्षधाम परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ लोगों ने झाड़ियों और पानी में छिपकर अपना बचाव किया।