30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan teacher recruitment: शिक्षक भर्ती में पास अभ्यर्थियों का होगा डबल वेरिफिकेशन, ये होगी प्रक्रिया

Rajasthan teacher recruitment: सीकर. शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के परिणामों ने रफ्तार पकड़ी ली है। शिक्षक भर्ती लेवल-1 के बाद लेवल-2 के भी सामाजिक तथा विज्ञान- गणित का परिणाम जारी हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 09, 2023

Rajasthan teacher recruitment: शिक्षक भर्ती में पास अभ्यर्थियों का होगा डबल वेरिफिकेशन

Rajasthan teacher recruitment: शिक्षक भर्ती में पास अभ्यर्थियों का होगा डबल वेरिफिकेशन

There will be double verification of pass candidates in teacher recruitment: सीकर. शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के परिणामों ने रफ्तार पकड़ी ली है। शिक्षक भर्ती लेवल-1 के बाद लेवल-2 के भी सामाजिक तथा विज्ञान- गणित का परिणाम जारी हो गया है। इस बीच शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों का डबल वेरिफिकेशन किया जाना तय किया है। जो पहले अभ्यर्थी के मूल निवास वाले जिले में और बाद में नियुक्ति वाले जिले में होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने हाल में हुई वीसी में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं।

यूं होगा डबल वेरिफिकेशन
डबल वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा निदेशालय चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजेगा। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज मंगवाकर उनकी जांच करेगा। सत्यापन में दस्तावेज सही पाए जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिए अभिशंषा होगी। इस अभिशंषा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जिला आवंटित होगा। जहां भी कार्यग्रहण से पहले अभ्यर्थी के दस्तावेज फिर से जांचे जाएंगे।

दो गुना अभ्यर्थी हुए पास
शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड दो गुना अभ्यर्थियों को पास कर रहा है। दस्तावेजों का सत्यापन पास सभी अभ्यर्थियों का ही होगा। सत्यापन में अनुपस्थित, अधूरे या फर्जी दस्तावेज वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर बाकी चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

इनका कहना है:
शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का पहले निवास वाले जिले और फिर नियुक्ति वाले जिले में वेरिफिकेशन होगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने हाल में हुई एक वीसी में निर्देश दिए हैं।
घीसाराम भूरिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.), सीकर।