
VIDEO: चोर ने पहले शक्तिवर्धक स्प्रे व कंडोम उपयोग लिया, बाद में की चोरी
सीकर/खाटूश्यामजी/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिले में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। दो दिन पहले रींगस में 10 से ज्यादा घरों में चोरी के बाद सोमवार रात को भी चोर नीमकाथाना में आधा दर्जन से ज्यादा व खाटूश्यामजी में दो दुकानों को निशाना बना गए। खाटूश्यामजी में चोर जहां एक मेडिकल स्टोर से कंडोम के 100 से ज्यादा पैकेट, नगदी व कॉस्मेटिक समान के अलावा एक अन्य दुकान से फैंसी कलावे व नगदी चुरा ले गया। वहीं, नीमकाथाना के कमला मोदी बाजार में चोर एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को निशाना बनाकर लाखों का सामान व केश ले उड़े। सूचना पर दोनों जगह पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। नीमकाथाना में आक्रोशित व्यापारी रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उपयोग लिया शक्तिवर्धक स्प्रे व कंडोम मिला
खाटूश्यामजी में चोर ने मंढा चौराहे पर दो दुकानों को निशाना बनाया। यहां चोर ने कृष्णा फोटो से कलावे व करीब आठ हजार रुपए की नगदी चुराई। वहीं, नजदीकी गौरखनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर से करीब दस हजार रुपए की नगदी व कॉस्मेटिक आइटम के साथ करीब 100 से ज्यादा कंडोम के पैकेट व शक्तिवर्धक स्प्रे चुरा लिए। उपयोग में लिया एक स्प्रे व कंडोम दुकान से भी मिला है। मेडिकल स्टोर पर कृष्णा फोटो से चुराए गए कलावे भी मिले हैं। जिसके आधार पर दोनों चोरी करने वाला चोर एक ही माना जा रहा है। चोरी की सूचना पर थानाधिकारी रिया चौधरी ने मौका मुआयना कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
खाटूश्यामजी में बढ़ी चोरी
बाबा श्याम की नगरी में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में ही यहां पांच से ज्यादा चोरी हो चुकी है। जिसमें चोरों ने कपड़े, जनरल स्टोर, हार्डवेयर व मेडिकल स्टोर को निशाना बनाते हुए व्यापारियों को लाखों का चूना लगा दिया। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
नीमकाथाना में चोरी के बाद व्यापारियों में आक्रोश
नीमकाथाना में चोरों ने एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर धावा बोल दिया। चोर यहां कमला मोदी मार्केट की जूतों, किराणा व बारदाना सहित अलग अलग दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व समान चुरा ले गए। जिसकी सूचना सुबह बाजार खुलने पर हुई। घटना के बाद आक्रोशित व्यापारी रामलीला मैदान पहुंचकर विरोध जताने लगे। चोरी की घटना व पुलिस की कमजोर गश्त के खिलाफ व्यापारी अब भी आक्रोश जता रहे हैं। जिसकी सूचना पर पहुंचे एएसपी रतनलाल भार्गव मौके पर पहुंचे। जो व्यापारियों को समझाने में जुटे हैं।
Updated on:
26 Jul 2022 12:34 pm
Published on:
26 Jul 2022 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
