Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक मैनेजर के घर के बाहर खड़ी कार का गेट खोल चुरा ले गए चोर

बैंक मैनेजर के घर के बाहर खड़ी कार को चोर सिर्फ 15 मिनट में ही चुराकर ले गए। कार चोरी का सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर. बैंक मैनेजर के घर के बाहर खड़ी कार को चोर सिर्फ 15 मिनट में ही चुराकर ले गए। कार चोरी का सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। कार में सेंसर लगे हुए थे। कार लॉक थी और सेंसर वाली चाबी है लेकिन चोरों ने गेट खोलकर बिना चाबी के गाड़ी स्टार्ट की ओर ले गए। उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उद्योग नगर थाना में बैंक मैनेजर मनोज कुमार कुमावत ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वे सांवली रोड स्थित कॉमर्स कॉलेज के पास तोदी नगर कॉलोनी में पिछले 11 महीने से रह रहे हैं। वे पंजाब नेशनल बैंक की रसीदपुरा ब्रांच के शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी को रात को घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह 8 बजे के करीब जब घर से बाहर निकले तो कार नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो सामने से एक कार आती दिखाई दे रही है, जिसमें से एक चोर नीचे उतरा। वह गाड़ी के पास कुछ देर तक खड़ा रहा और गेट के कांच को नीचे कर कार को अनलॉक करके दरवाजा खोल लिया।

पिछले एक सप्ताह में दो कार चोरी-

गाड़ी में पीड़ित मनोज कुमार का पर्स भी रखा हुआ था, जिसमें आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट और बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड सहित नकद रुपए रखे हुए थे। मनोज कुमार कुमावत के मुताबिक चोरों ने केवल 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों का पता नहीं चल पा रहा है। तीन दिन पहले शहर के एक गोदाम के पास खड़ी कार को भी चोर इसी तरह गेट खोलकर चुराकर ले गए थे।