30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा राम रहीम और आसाराम से भी खतरनाक हैं ये तीनों बाबा, जानिए इनके खतरनाक मंसूबों पर कैसे फिरा पानी

सीकर जिले के पाटन थाना इलाके में बुधवार शाम को तीन ऐसे बाबा पकड़े गए हैं, जिनके इरादे आसाराम और बाबा राम रहीम से भी खतरनाक थे।

2 min read
Google source verification
sikar Baba

पाटन (सीकर). देशभर में बाबाओं की छवि पर आए दिन दाग लग रहे हैं। दुष्कर्म के मामलों में बाबा राम रहीम, आसाराम जेल की सलाखों के पीछे और अन्य बाबाओं के भी नित नए कारनामे सामने आ रहे हैं। सीकर जिले के पाटन थाना इलाके में बुधवार शाम को तीन ऐसे बाबा पकड़े गए हैं, जिनके इरादे आसाराम और बाबा राम रहीम से भी खतरनाक थे।

ऐसे जानें पूरा मामला

-कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार शाम साधु के वेश में आए दो ठगों ने एक व्यापारी को धन दुगुना करने का झांसा देकर रूपये ठगने का प्रयास किया।
-ठगों ने बातों में उलझाकर व्यापारी से एक बार तो पन्द्रह हजार रुपए ले भी लिए पर व्यापारी ने सजगता दिखाई।
-उसने एक साधु को पकड़ कर हल्ला मचा दिया जिससे वहां भीड इक_ा हो गई व ठगों की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।
-कस्बे के बाजार स्थित कपड़ा व्यापारी नीरज गर्ग अपनी दुकान पर बैठा था। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन जने आए।


आते ही ग्राहकों को बांटने लगा 10-10 के नोट

-तीन में से एक साधु वेशधारी युवक दुकान में आया व आते ही दुकान में मौजूद ग्राहकों को दस दस रुपए के नोट बांटने लगा।

- नोट बांटने के बाद ठग ने नीरज को बातों में उलझा लिया व धन दुगुना करने का झांसा देकर उसे सम्मोहित कर लिया।
-सम्मोहित करने के बाद उससे पन्द्रह हजार रुपए ले लिए। नीरज की अंगुली से सोने की अंगूठी निकालने का प्रयास किया पर वह नहीं निकली।
-इतने में ही व्यापारी नीरज को ठगी का एहसास हो गया व उसने ठग का हाथ पकडकर हल्ला मचा दिया।
-शोर सुनकर वहां जमा भीड़ ने ठग की झोली से रुपए बरामद कर लिए व ठग की जमकर धुनाई कर दी।
-बाद में लोगों ने उसके दोनों साथियों को भी पकड़ लिया व पुलिस को सूचना दी।
-पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दिनोद भिवानी हरियाणा निवासी सोनू नाथ व सुनिल नाथ उर्फ दीवान व पवन नाथ निवासी बनेठी कोटपूतली को गिरफ्तार कर लिया।

Story Loader