
ये तीन शातिर लड़के फिल्मी स्टाइल में करते है CRIME
खेतड़ी. पुलिस ने माधोगढ़ में फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से लूट मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की निशानदेही पर बिना नम्बरों की मोटर साइकिल व लूटी गई राशि बरामद की है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि 20 जून को फाइनेन्स कम्पनी के फील्ड आफिसर नारायण (डीग) निवासी नरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह नीमकाथाना में निजी फाइनेन्स कम्पनी में फील्ड आफिसर है। वह ककराना से तीन मीटिंग कर रुपए लेकर वापस जा रहा था तब माधोगढ के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसकी मोटर साइकिल को नीचे गिरा दिया तथा बैग में रखे 64 हजार रुपए नगदी छीन कर ले गए।
घटना के 48 घण्टे में टीम ने तीन आरोपियों बाढ़ की ढाणी निवासी अरविन्द उर्फ टकलिया, सुनारी निवासी विकास मीणा तथा नोरंगपुरा निवासी अंकित उर्फ योगेश जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमाण्ड लिया। पूछताछ में आरोपियों की निशान देही पर वारदात में काम में ली जाने वाली बिना नम्बरों की मोटर साइकिल व लूटी गई राशि बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों ने झुंझुनंू व सीकर जिले तथा हरियाणा में लगभग एक दर्जन वारदात करना स्वीकार किया है। इनमें झुन्झुनू मे महिला का मादलिया तोडऩा,नांगल चौधरी में पिकअप लूट करना, माधोगढ में फाईनेन्स कम्पनी के फील्ड आफिसर से लूट, श्रीमाधोपुर में मंगलसूत्र तोडऩा, नंगलीसिलेदी मे व्यापारी की दुकान पर गल्ला लूटना, कोटपूतली में स्कूटर चोरी व अजमेर में बाइग लूटना प्रमुख है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। जिनमे ओर वारदात खुलने की सम्भावना है।
सीकर से चुराकर लाए थे बाइक, जेल भेजा
मंडावा. मुकुंदगढ मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार एक युवक को जेल भेज दिया गया। एसएचओ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि फतेहपुर निवासी शंकर सैनी व बाल अपचारी इमरान को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट ने शंकर को जेल भेजने के आदेश किए। वहीं निरूद्ध बाल अपचारी को जमानत पर छोड़ दिया गया।
उल्लेखनीय है की फर्जी नंबर प्लेट लगाए चोरी की बाइक के साथ सोमवार दोपहर में मुकुंदगढ मार्ग पैट्रोल पंप तीराहे पर गस्त के दौरान नाकांबदी में इन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था। बाइक के लगी नंबर प्लेट जांच में उक्त बाइक सीकर निवासी इंदिरा देवी के नाम से तथा चैचिस व इंजन नंबर की जांच की तो यह बाइक फतेहपुर वार्ड 25 शेखो का मोहल्ला निवासी आदिम के नाम से होना सामने आया था।
Published on:
27 Jun 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
