
शहर में बुधवार से शुक्रवार तक किसानों का हल्ला-बोल रहेगा। कांग्रेस और माकपा के साथ अब किसान संघ भी आंदोलन के मैदान में कूद गया है। 14 जून को कांग्रेस की सभा कृषि उपज मंडी में होगी। अगले दिन किसान संघ का महापड़ाव रहेगा। 16 जून को माकपा की ओर से कृषि उपज मंडी में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। लगातार तीन दिन जिला मुख्यालय पर किसानों के धरने-प्रदर्शन होने के कारण प्रशासन की मुसीबत बढ़ती जा रही है। इधर, सभा को सफल बनाने के लिए तीनों संगठनों के पदाधिकारियों ने गांव-ढाणियों में जनसम्पर्क तेज कर दिया है।
Read:
कर्ज माफी तक जारी रहेगा आंदोलन
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष व पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि किसानों की दस सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर में 16 जून से आंदोलन किए जाएंगे। सरकार के कर्जमाफी की घोषणा नहीं करने तक आंदोलन जारी रहेगा। वे सोमवार को ढाका भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान सभा की मुख्य मांग स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने और कर्ज माफी की है।
Read:
किसान संघ की हुई बैठक
भारतीय किसान संघ के सीकर व झुंझुनूं जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को रामलीला मैदान स्थित समुत्कर्ष भवन में हुई। जिलाध्यक्ष शिवपाल बलौदा ने बताया कि बैठक में महापडाव, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने, विद्युत नीति तय करने, कर्ज माफी व लाभकारी मूल्य देने सहित अन्य मसलों पर चर्चा की गई। इस दौरान तय किया कि 15 जून को सीकर में पडाव डाला जाएगा। बैठक में झुंझुनूं जिलाध्यक्ष संदीप शास्त्री व सीकर जिला मंत्री रिछपाल फोगावट सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
13 Jun 2017 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
