
नशे की दवा सुंघा कर बच्चे को उठाने का प्रयास, चीखने पर लोगों ने पकड़कर धुना
सीकर.
फतेहपुर रोड पर नशे की दवाई सुघां कर एक बच्चे के अपहरण ( Try To Kidnap of Child ) किए जाने का मामला सामने आया। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर लोगों ने एक जने को पकड़ लिया। लोगों ने युवक की धुनाई कर Police के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार व्यापारियान मौहल्ले में दीनमोहम्मद रोड पर बच्चे के अपहरण करने का प्रयास किया। अरबाज पुत्र शब्बीर पैदल ही अपने घर पर इस्लामिया स्कूल के पास आ रहा था। दीन मोहम्मद रोड पर उसे दो युवकों ने नशे की दवाई डाल कर रूमाल सुघां कर पकडऩे का प्रयास किया। दोनों युवकों ने बच्चे से रूमाल सूघ्ंाने के लिए कहा। बच्चे ने रूमाल सूंघने से मना कर दिया। बच्चे को जैसे ही दो युवकों ने पकड़ा तो वह चिल्लाने लगा। इसके बाद बच्चे ने खुद को दोनों युवकों से छुड़ा लिया और भागने लगा। बच्चे के चिल्लाने पर दोनों युवक भागने लगे। आसपास के लोग उसकी चीख सुनकर दौड़े। लोगों ने अमित पुत्र राम सिंह को भागते समय पकड़ लिया। दूसरा युवक वहां से भाग निकला। लोगों ने युवक की धुनाई कर डाली। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने पर नार्थ पुलिस चौकी से रतनलाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता लगा कि युवक कचरा बीनने का काम करता है।
Read More :
दो दिन पहले भी प्रयास
तीन दिन पहले भी एक तीन साल के बच्चे को कट्टे में डालकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया गया था। बच्चा घर के बाहर ही खेल रहा था। तभी एक महिला ने बच्चे को उठाते हुए युवक को देख लिया था। महिला की आवाज सुनकर लोग तेजी से बाहर निकल कर आ गए। लोगों ने युवक को पकड़ कर धुनाई कर डाली। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया।
Published on:
24 Sept 2019 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
