28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता के इलाज के लिए रुपए चाहिए थे, वीडियो देख ATM तोड़ना सीखा, दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

Try to ATM Looted Accused Arrested : सदर थाना इलाके के बाडलवास गांव में पिछले हफ्ते एटीएम तोडऩे के प्रयास के तीन आरोपी धरे गए। पुलिस उनको डीडवाना से गिरफ्तार करके लाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Jul 31, 2019

Try to ATM Looted Accused Arrested : सदर थाना इलाके के बाडलवास गांव में पिछले हफ्ते एटीएम तोडऩे के प्रयास के तीन आरोपी धरे गए। पुलिस उनको डीडवाना से गिरफ्तार करके लाई है।

पिता के इलाज के लिए रुपए चाहिए थे, वीडियो देख ATM तोड़ना सीखा, दोस्तों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

सीकर.
Try to ATM Looted Accused Arrested : सदर थाना इलाके के बाडलवास गांव में पिछले हफ्ते एटीएम तोडऩे के प्रयास के तीन आरोपी धरे गए। पुलिस उनको डीडवाना से गिरफ्तार करके लाई है। उनका एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सदर थानाधिकारी करणसिंह ने बताया कि 21 जुलाई को चार नकाबपोश बदमाशों ने बाडलवास गांव में सरिये से एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया था। इसमें कामयाब नहीं होने पर भाग छूटे थे।

Read More :

रिश्तेदार से चाबी लेकर कमरे में चले गए युवक-युवती, बाद में इस हाल में मिले दोनों

crime in Sikar : इससे एटीएम में सात लाख रुपए लुटने से बच गए थे। इसके बाद चारों आरोपियों ने दो तीन जगह एटीएम तोडऩे का प्रयास किया लेकिन कामयाबी तो नहीं अलबत्ता नागौर जिले के डीडवाना में एटीएम तोडऩे के प्रयास में धरे गए। नागौर पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को नोखा से गिरफ्तार किया था। सीकर पुलिस इस मामले में डीडवाना के रामावतार, सतीश व मुकंदगढ़ के नितिन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।

Read More :

कुख्यात अपराधी राजू ठेहट गिरोह के दो गुर्गें गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में चलाई थी गोलियां

बीमार पिता के इलाज के लिए चाहिए थे रुपए
अपने बीमार पिता के इलाज के लिए रुपए नहीं थे। अपने दोस्तों को बराबर का हिस्सेदार बनाकर एटीएम लूट की योजना में शामिल किया। एटीएम तोडऩे का तरीका ऑनलाइन वीडियो देखकर सीखा था। योजना बनाकर सरियों से एटीएम तोडऩे की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। दो बार कोशिश करने के बाद तीसरी बार एटीएम तोडऩे से पहले ही पुलिस दबोच लिया।

Story Loader