27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमजान में आफरीन व शाहीना की मौत ने पूरे गांव को चौंका दिया, दो सगी बहनें पहली बार हुई ऐसे रुख्सत

लक्ष्मणगढ़ के आलमास गांव में 11 केवी विद्युत लाइन टूटी, करंट से मां व दो बहन गंभीर घायल, विद्युत निगम की लापरवाही आई सामने,

3 min read
Google source verification
sikar sisters

रमजान में अधड़ ने बरपाया कहर, करंट से दो बहनों की मौत

लक्ष्मणगढ़. रमजान माह में बुधवार दोपहर को तेज आए अधंड ने आलमास गांव के खालिद के घर कहर बरपा गया। अधंड़ के दौरान 11 केवी विद्युत लाइन टूटने के बाद करंट की चपेट में आने से खालिद की दो बेटियों की मौत हो गई। हादसे में खालिद की पत्नी व उसकी दो छोटी बेटियां गंभीर घायल हुई है। घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में रैफर किया गया है। घटना में विद्युत निगम की लापरवाही सामने आई है। मामले में निगम के अधिकारियों ने संबंधित लाइनमैन को निलंबित करने के आदेश दिए है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर विद्युत निगम के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा मुआवजा देने की मांग की है। गांव में गम का माहौल बना हुआ है।


पानी की बोतल भर रही आफरीन आई चपेट में

बलारां थाना क्षेत्र के आलमास गांव का खालिद हुसैन के मकान के पास से 11केवी विद्युत लाइन गुजर रही है। बुधवार शाम को आए तेज अंधड़ के दौरान 11 केवी लाईन का तार टूटकर मकान के अन्दर आ गिरा। इस दौरान खालिद की बेटी आफरीन (18) मकान के कोने मे पड़ी पानी की टंकी से पीने के पानी की बोतल भरने आई थी। बिजली आपूर्ति का तार टूटकर आफरीन पर गिरा तो वह करंट से झुलस कर चीखने लगी। आफरीन को झुलसती देख उसकी मां रहमत बानो, बड़ी बहिनें शाहीना व आमरीन तथा सानिया भी उसकी ओर दौड़ी।

पानी से फैल गया करंट

इस बीच टंकी में से रिसकर जमीन पर बिखरे पानी के कारण घर के आंगन में भी करण्ट दौड़ गया। करण्ट की चपेट में आकर आफरीन की मां तथा तीनों बहिनें भी घायल हो गई। घटना के समय आफरीन के भाई बाहर गए हुए थे। घर मे मची चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ौस से लोग दौड़कर आए तथा घायल युवतियों व उनकी मां को ईलाज के लिए मुकुन्दगढ़ लाया गया।

निगम की लापरवाही लील गई जिदंगी

विद्युत निगम की लापरवाही ने फिर दो जिदंगानियों को लील लिया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत निगम को कई बार इस गंभीर समस्या के बारे में बताया। लेकिन विभाग ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण तार टूटने से बड़ा हादसा हो गया। निगम के लापरवाह रवैये के कारण लोगों में काफी आक्रोश है।


पिघल गया शरीर, कपड़े भी चमड़ी में समा गए

मुकुन्दगढ़ में चिकित्सकों ने आफरीन (18) को मृत घोषित कर दिया। करंट की चपेट में आने से आफरीन की चमड़ी झुलस कर जल गई तथा कपड़े चमड़ी में समा गए और सिर के बाल शरीर से अलग होकर वहीं गिर गए। आफरीन की गंभीर रूप से घायल शाहीना (21) तथा मुस्कान (7) को सीकर रैफर कर दिया गया। जहां से शाहीना को बाद में देर शाम जयपुर रैफर कर दिया गया, जयपुर में ईलाज के दौरान शाहिना की भी मौत हो गई। मां रहमत बानो तथा आमरीन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ग्रामीणों ने जताया रोष, लाईनमैन निलम्बित

घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों गम के साथ-साथ आक्रोश भी देखा गया। घायल हालत में रहमत बानो ने बताया कि घर के पास से गुजर रही 11केवी लाईन को हटाने के लिए विद्युत निगम को कई बार लिखित व मौखिक निवेदन किया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर हादसे की सूचना मिलने पर फतेहपुर के नायब तहसीलदार, लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन असवाल, बलांरा थानाप्रभारी अरूण सिंह तथा विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता (ग्रामीण) एस एस राव मौके पर पहुंचे। राव ने बताया निगम के लाईन मैन अशोक कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है। मुकुन्दगढ़ से मृत्तका आफरीन का पार्थिव शरीर आने पर गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के लिए प्रदर्शन भी किया, बाद में एईन राव की ओर से नियमानुसार मुआवजा दिलवाने के आश्वासन के बाद परिजन माने। खालिद दुबई में काम करता है। मकान में उसकी पत्नी सहित पांच बेटियां व दो बेटे रह रहे थे।


निगम के दावों की खुली पोल, यह कैसा सिस्टम

एक तरफ विद्युत निगम के अधिकारी हाईटेक सिस्टम के दावे करते है। दूसरी तरफ अभियंताओं की लापरवाही के कारण कदम-कदम पर मौत का जाल बिछा है। विद्युत निगम में छोटी-छोटी शिकायतों को टालने की पुरानी आदत है। यहां निगम अभियंता व कर्मचारियों ने उसी आदत को दोहराया। जबकि निगम के उच्च अधिकारी 24 घंटे में शिकायत दूर करने का दावा करते है।

पत्रिका इन्डेप्थ: 13 हजार घरों पर मौत के तार

हादसे के बाद पत्रिका टीम ने लापरवाही का सच भी जाना। विभिन्न क्षेत्रों के सर्वे के बाद सामने आया कि जिलेभर में लगभग 13 हजार घरों पर इसी तरह के मौत के तार लटके हुए है। यदि निगम ने यहां समस्या का समाधान नहीं किया तो कई परिवारों को यह लापरवाही गहरा दर्द दे सकती है।