सीकर

दो सर्राफा व्यापारियों ने बुजुर्ग के 80 लाख रुपये डकारे, अब दे रहे धमकी

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दो सर्राफा व्यापारियों द्वारा गुजरात के बुजुर्ग व्यापारी के 80 लाख रुपए डकारने का मामला सामने आया है।

2 min read
Nov 08, 2022
दो सर्राफा व्यापारियों ने बुजुर्ग के 80 लाख रुपये डकारे, अब दे रहे धमकी

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दो सर्राफा व्यापारियों द्वारा गुजरात के बुजुर्ग व्यापारी के 80 लाख रुपए डकारने का मामला सामने आया है। गुजरात के अहमदाबाद निवासी नलिन (62) पुत्र खेमचंद शाह ने इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें सीकर के सर्राफा कारोबारी मनु मल्होत्रा व सोनू मल्होत्रा पर माल लेकर रूपए नहीं देने व उल्टे धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपियों की वजह से कर्ज बढऩे पर घर के गहने बिकने व पूरा परिवार बर्बाद होने की बात भी लिखी है।

ये है मामला
अहमदाबाद के बोपल निवासी नलिन ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई जगदीश शाह का राजकोट में गहनों की (घड़ाई) का व्यवसाय है। वहां से सोने के गहने लेकर वह विभिन्न स्थानों पर बेचने का काम करता है। सीकर में घर से काम करने वाला मनु किशनदास मल्होत्रा और सुभाष चौक में राजकोट ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले उसके रिश्तेदार सोनू मल्होत्रा भी उससे माल लेते थे। दोनों 2010 से उससे माल ले रहे थे। पर उन्होंने हमेशा का माल का 70 से 75 फीसदी रुपये ही दिए। ऐसे में वह राशि अब बढ़कर 80 लाख रुपये हो गई। जब उसे धोखाधड़ी का संदेह हुआ तो उसने 2016-17 से बकाया चुकाने के लिए कहा। पर दोनों हमेशा झांसा देते रहे। रिपोर्ट में बताया कि रुपये लेने के लिए अब वह तीन दिन से सीकर आया हुआ है। पर जब उसने उनसे रुपये मांगे तो आरोपी उसे हाथ- पैर तुड़वाने की धमकी दे रहे हैं।

कर्ज बढऩे पर बिके घर के गहने
रिपोर्ट में नलिन ने बताया कि मनु किशनदास मल्होत्रा व सोनू मल्होत्रा की वजह से वह बर्बाद हो चुका है। उस पर काफी कर्ज होने पर घर के गहने व समान तक बेचने पड़ गए हैं। फिर भी उसका कर्ज चुकता नहीं हुआ है। रिपोर्ट में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Published on:
08 Nov 2022 07:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर