7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ा खुलासा : पुलिस को पता था कि सीकर आ गए यूपी के दो शूटर्स, सिर्फ यह काम करती रह गई पुलिस और शूटर कर गए मर्डर

पुलिस के पास यूपी के दो शूटर्स आने की सूचना थी। पुलिस के अधिकारी इसकी दबी जुबां में  पुष्टि कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification
palsana murder case

सीकर. जुराठड़ा के पूर्व सरपंच की हत्या के बाद पुलिस भले ही शूटर्स की तलाश में यहां से वहां भटक रही हो, लेकिन पुलिस के पास कुछ दिन पहले ही सीकर में बाहर के शूटर्स आने और बड़ी वारदात होने की सूचना पहले से थी।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर सर्च भी करवाया था, लेकिन पकड़ में नहीं आने के कारण वे वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस के पास यूपी के दो शूटर्स आने की सूचना थी। पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि तो नहीं कर रहे, लेकिन दबी जुबां में इसकी पुष्टि कर रहे हैं।







दो बाहर के और एक स्थानीय :

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि पूर्व सरंपच की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शूटर्स में से दो अपराधी बाहर के और एक स्थानीय है। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी है। जिले के सभी थानों में गैंगवार से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।

गैंगवार में हुई हत्या :


पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस की जांच गैंगवार की तरफ है। अपराधियों से पूछताछ से सामने आया है कि पूर्व सरपंच सरदार राव के राजू ठेठ गिरोह से संबंध थे। ओमा ठेठ फरारी के दौरान भी इस क्षेत्र में रहा था। दूसरे पक्ष के सुभाष बराल के संबंध आनंदपाल गिरोह से जग जाहिर हैं। पूर्व सरंपच की हत्या से जाहिर हो चुका है कि सीकर में गैंगवार का अभी खात्मा नहीं हुआ है।

कडिय़ां जोड़ रही पुलिस :


पुलिस अधीक्षक, विनीत राठौड़ का कहना है कि पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रत्येक थाना स्तर पर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की कडिय़ां जोडऩे में लगी है। बाहर के शूटर्स आने की कोई ठोस जानकारी पुलिस को नहीं मिली।

ठेहट गिरोह के तीन गिरफ्तार :

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बीकानेर बाइपास पर एक कैम्पर गाड़ी जब्त कर राजू ठेहट गिरोह से जुड़े तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरपीएस (प्रशिक्षु) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि चूरू जिले के धनेऊ गांव निवासी देवी सिंह, बीकानेर निवासी हरिश उर्फ हरीसिंह व जसवंत सिंह है। इनमें से देवी सिंह बीकानेर जेल में हुए बलबीर बानूड़ा हत्याकांड का आरोपित है। उसके खिलाफ नौ मामले दर्ज हंै। हरीश व जसवंत भी राजू ठेहट गिरोह से जुड़े हुए हैं। किसी ने बड़ी वारदात के लिए यहां आने की सूचना दी थी।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग