
नीमकाथाना/गणेश्वर. सीकर जिले की जीर की पुलिस चौकी के पास रविवार सुबह खान पर ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मीन सेना अध्यक्ष अविनाश मीणा के नेतृत्व में शव को मौके पर ही रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों को आशंका थी कि मृतक की हत्या कर उसे जानबूझ कर टै्रक्टर के नीचे दबाया गया है।
घटना की सूचना से तहसीलदार सरदार सिंह गिल व सदर थानाधिकारी करणी सिंह मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब 6 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद शाम को ग्रामीणों व प्रशासन में सहमति बन पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को राजकीय कपिल अस्पताल के लिए रवाना किया।
अस्पताल में देर शाम को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक पलास की जोहड़ी निवासी रामसिंह मीणा आरके माइंस पर टै्रक्टर से मिट्टी की समतलीकरण का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसका टै्रक्टर दूसरे टै्रक्टर से टकराने से संतुलन बिगडऩे पर वह टै्रक्टर सहित खदान में जा गिरा।
READ : रेगिस्तान में बना दिया बगीचा, जानिए चार भाइयों ने कैसे कर दिखाया ये कमाल
हादसे के दौरान चालक रामसिंह मीणा की टै्रक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। मामले में देर शाम तक सदर थाने में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।
मौके से भाग गए अन्य मजदूर
हादसा होने के बाद मौके पर कार्य कर रहे अन्य मजूदरों ने मृतक को टै्रक्टर के नीचे से बाहर निकाला। जैसे ही ग्रामीणों को युवक की मौत की खबर मिलने से घटना स्थल पर आए तो खान पर कार्य कर रहे अन्य मजूदर व कर्मचारी ग्रामीणों को देख मौके से भाग गए।
Updated on:
30 Oct 2017 12:08 pm
Published on:
30 Oct 2017 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
