
पलटा मौसम: बूंदाबांदी और शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
सीकर.
Rajasthan weather Change : हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी ( Snowfall ) के चलते शेखावाटी में मौसम का मिजाज ( Weather Change in Shekhawati ) पूरी तरह बदल गया। सुबह की शुरूआत घने कोहरे ( fog in Shekhawati ) के साथ हुई। हल्की बूंदाबांदी ( Cold increase After Rain ) के बाद शीतलहर से सर्दी ( winter in Rajasthan ) का असर तेज हो गया। हालांकि तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया। बावजूद इसके सर्दी के तेवर और तीखे रहे। जिसके चलते सुबह स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग की माने तो विक्षोभ के कारण शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से शनिवार तक मौसम के तेवर तीखे रहेंगे। इससे मावठ की संभावना प्रबल है। बादल और सूरज की लुकाछिपी के चलते गलनभरी हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। कोहरे की चादर से सूर्य देव को झांकने का मौका नहीं मिला। बादलों के चलते फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे के कारण बढ़ा तापमान
बादलों व हवा के रूख मध्यरात्रि ही बदलने लगा । फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र फतेहपुर के ओपी कालश ने बताया कि कोहरा बादलों की तरह वायुमण्डल में आवरण का काम करता है। इससे भूमि की ऊष्मा निचले वायुमण्डल में ही ठहर जाती है और न्यूनतम तापमान बढ़ जाता है। यही कारण है सर्दी का असर कम रहा। उन्होंने बताया कि मौसम साफ होते ही फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है।
इन जिलों में चेतावनी ( IMDrain alert in Rajasthan )
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, अलवर व जयपुर के उत्तरी इलाके में एक दो स्थानों पर बिजली चमकने व ओलावृष्टि की आशंका है। शुक्रवार को झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर के उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर मेघगर्जना के साथ ओलावृष्टि होगी। पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर व शुक्रवार को चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में एक दो स्थानो पर बिजली चमकने और ओलावृष्टि हो सकती है।
Published on:
12 Dec 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
