30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather alert : 4 दिनों के लिए IMD का नया अलर्ट जारी, ठंड की मार से नहीं मिलेगी राहत

weather alert : प्रदेश के कई जिलों में अभी भी कोहरे ने आम जनजीवन को परेशान कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी, उत्तरी व पश्चिमी भागों में आगामी दो-तीन दिन घना से आति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Jan 17, 2024

fog_in_rajasthan.jpg

weather alert : प्रदेश के कई जिलों में अभी भी कोहरे ने आम जनजीवन को परेशान कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी, उत्तरी व पश्चिमी भागों में आगामी दो-तीन दिन घना से आति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम दर्ज की जा सकती है। शेखावाटी और आसपास के क्षेत्रों में आगामी तीन-चार दिन न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया जा सकता है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम पूर्णतया शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आज 17 से 20 जनवरी तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा और शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं हिमालय के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही सीकर में मौसम बदल गया। खिली धूप और उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने से फतेहपुर में दो डिग्री तापमान बढ़ गया। इधर सीकर में मंगलवार सुबह से मौसम बदल गया। धूप में तल्खी के कारण सर्दी से काफी हद तक राहत रही। दोपहर बाद उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने से नमी बढ़ी। शाम को सर्दी रही। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Weather alert: 4 दिनों तक बेहाल करेगा मौसम, फिर से लौट रहा है पश्चिमी विक्षोभ, यहां होगी जमकर बारिश

चूरू में सर्दी के सितम के बीच आसमान में अब बादलों की आवाजाही होने लगी है। मंगलवार को आसमान में दिन भर हल्की बादलवाही रही। इससे दिन व रात के पारे में मामूली उछाल आया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से आगामी तीन दिन तक इलाके में कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान 23.08 व न्यूनतम तापमान 05.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 1.9 किमी प्रतिघंटा रही। हवा में नमी का स्तर 33 प्रतिशत रहा। जबकि शहर की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर 224 रहा।

यह भी पढ़ें- अब मौसम का ट्रिपल अटैक, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 3 दिन तक होगी बारिश, नया अलर्ट जारी