सीकर. राजस्थान में मानसून ने फिर तेजी पकड़ ली है। प्रदेश में शनिवार को मानूसन लगभग पूरे प्रदेश में सक्रिय रहेगा। जिससे प्रदेश में भारी से अतिभारी बारिश भी देखने को मिलेगी।
सीकर. राजस्थान में मानसून ने फिर तेजी पकड़ ली है। प्रदेश में शनिवार को मानूसन लगभग पूरे प्रदेश में सक्रिय रहेगा। जिससे प्रदेश में भारी से अतिभारी बारिश भी देखने को मिलेगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार जताया गया है।
आज यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा व उदयपुर में भारी तथा अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और गंगानगर में हल्की बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आगे भी होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान मौसमी तंत्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा व उदयपुर संभाग में 17 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 16-17 सितंबर को कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने के आसार है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तीव्र मेघ गर्जन आकाश में बिजली के साथ बारिश होगी। प्रदेश में इसके बाद भी हल्की बारिश का असर 19 सितंबर तक जारी रहेगा।