राजस्थान के सीकर जिले में विवाहिता से बलात्कार के आरोपी संदीप गोदारा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में विवाहिता से बलात्कार के आरोपी संदीप गोदारा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी इससे पहले भी कई युवतियों को शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। इनमें से दो युवतियों के तो आधार कार्ड पर उसने पति की जगह अपना नाम लिखवाकर उन्हें विश्वास में लिया था। मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है।
सोशल मीडिया पर फंसाता
शातिर आरोपी संदीप युवतियों व महिलाओं को सोशल मीडिया पर फंसाता था। वह पहले उनसे दोस्ती करता और फिर उनसे शारीरिक संबंध बनाता। फिर कुछ समय बाद उनसे दूरी बना लेता। सीकर में जिस विवाहिता ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया उसके साथ भी उसने वैसा ही किया। सोशल मीडिया के जरिये फंसा कर उसने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर दूरी बना ली।
यूं पकड़ा गया था आरोपी
सीकर की विवाहिता ने पुलिस थाने में आरोपी संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी संदीप गोदारा नाम के युवक से फेसबुक के जरिये पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू होने के साथ मुलाकातें भी होने लगी। इसी बीच उसका मार्च महीने में अपने पति से तलाक हो गया। जिसके बाद उसने उससे शादी करने की बात कही। उसके आधार कार्ड में पति की जगह अपना नाम भी लिखवा दिया। शादी का झांसा देते हुए उसने के साथ लगातार बलात्कार करते हुए उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। फिर अगस्त महीने में अचानक उससे दूरी बना ली। जब उसने उससे बार बार संपर्क करने की कोशिश की तो उसने उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि आरोपी संदीप पहले भी कई युवतियों को फंसा चुका है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो उसके जयपुर में होने की सूचना मिली। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जयपुर के चौमू पुलिया स्थित मॉल में घूमते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ मामले की जांच में जुटी है।