30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला थाने में ऐसा पहला मामला : महिला कांस्टेबल के साथ पति ने लांघी सारी मर्यादाएं, तंग आकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम

महिला कांस्टेबल ने अपने पति के खिलाफ उसे दहेज के लिए परेशान करने और उसके साथ मारपीट करने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया

2 min read
Google source verification
dowry,dowry case,dowry demand ,dowry demand in sikar, dowry demand case in sikar police

सीकर.

महिला कांस्टेबल ने अपने पति के खिलाफ उसे दहेज के लिए परेशान करने और उसके साथ मारपीट करने का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है। महिला थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित पति की तलाश में जुट गई। जो कि, वर्तमान में बीएसएफ में नौकरी कर रहा है।
महिला थाने के एसएचओ शब्बीर खान ने बताया कि उद्योग नगर थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल सुमित्रा ने अपने पति पवन कुमार पर आरोप लगाए हैं कि वह उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और दहेज के लिए पिछले लंबे समय से उसे प्रताडि़त कर रहा है। सुमित्रा का ससुराल सिहोड़ में है और उसका पति पवन बीएसएफ में कार्यरत बताया जा रहा है। दहेज का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीडि़ता के बयान लिए है और उसके पति पवन की तलाश शुरु कर दी है।


थाने का पहला मामला
महिला थाने में ऐसा पहला मामला है। जिसमें पुलिस कांस्टेबल ने ही अपने पति के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि महिला कांस्टेबल ने दहेज के लिए परेशान करने के आरोप केवल पति पर लगाए हैं। जबकि ससुराल के बाकी लोगों के खिलाफ उसने रिपोर्ट में कुछ भी नहीं लिखा बताया।

कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष नकल करते पकड़ा
सीकर. विज्ञान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रामवतार चौधरी को इस्लामिया कॉलेज परीक्षा सेंटर पर मंगलवार को नकल करते हुए पकड़ा है। चौधरी बीएससी अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। मंगलवार सुबह पहली पारी में गणित पार्ट तृतीय के पेपर में नकल की साम्रगी के साथ वीक्षक ने छात्रसंघ अध्यक्ष को पकड़ लिया। नकल सामग्री जब्त कर अध्यक्ष के खिलाफ अनुचित साधनों के प्रयोग का मामला दर्ज हुआ है। छात्रों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से अध्यक्ष नकल साम्रगी के साथ नकल कर रहा था। लेकिन अपने निजी संपर्क के चलते मामला सामने नहीं आ रहा था। कॉलेज में तीन पारियों में परीक्षाएं चल रही हैं। सुबह सात से दस बजे के बीच चल रही पहली पारी में नकल की साम्रगी के साथ अभ्यर्थी को पकड़ा गया है।

Story Loader