26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी के फौजी ने पीठ पर 18 किलो वजन रखकर एक मिनट र्में 52 दण्ड-बैठक लगा,बना डाला ये रिकॉर्ड

सरहद पर दुश्मनों की नापाक हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देने के साथ-साथ शेखावाटी के फौजी शारीरिक दक्षता में भी कमाल दिखा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Desh Deepak

सीकर. सरहद पर दुश्मनों की नापाक हरकतों का मुंह तोड़ जवाब देने के साथ-साथ शेखावाटी के फौजी शारीरिक दक्षता में भी कमाल दिखा रहे हैं। झुंझुनूं जिले के गांव रसूलपुर अहीरान निवासी देश दीपक, जो भारतीय सेना में लांस नायक है एक मिनट में 52 दण्ड-बैठक (पुशअप) लगाता है, वो भी पीठ पर 18 किलोग्राम वजन रखकर। नतीजा यह है कि फौजी ने अपनी इसी काबिलियत के दम पर तीन रिकॉर्ड बना डाले हैं, जिनमें विश्व रिकॉर्ड तोड़े जाने तक का दावा भी किया जा रहा है। वर्ष 2007 में सेना में भर्ती हुए देश दीपक इन दिनों श्रीनगर के कुपवाड़ा में तैनात हैं।

देश दीपक दोनों हाथों की मुट्ठी बंद करके एक पैर पर एक मिनट में 52 दण्ड बैठक लगा लेते हैं। इसी साल 26 जनवरी को सिंघाना और 23 जनवरी को फरीदाबाद में यह कमाल दिखाकर देश दीपक ने वल्र्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

चोट के बावजूद नहीं मानी हार
देश दीपक ने वर्ष 2015 में कुछ अनूठा करने की ठानी और दण्ड बैठक के रिकॉर्ड खंगाले। फिर दण्ड बैठक के रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारियां में जुट गए। ड्यूटी और छुट्टी के दौरान देश दीपक को जब भी टाइम मिलता ये दण्ड बैठक लगाने का अभ्यास करने लग जाते। धीरे-धीरे अपने खान-पान की आदतें भी इसी के अनुरूप कर ली। बंद मुट्ठी करके दण्ड बैठक लगाने से देश दीपक के दोनों हाथों की पीछे से खाल उतर गई। टखनों में सूजन और मवाद भी पड़ गई, मगर इन्होंने हार नहीं मानी और चिकित्सक से इलाज करवाकर फिर से तैयारियों में जुट गए। रिकॉर्ड बनाकर ही दम लिया।

शुरुआत बिना वजन के साथ
देश दीपक पहले एक मिनट में 104 दण्ड बैठक लगा लेते थे। इसी के आधार पर इन्होंने विश्व रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के कार्यालय में आवेदन किया। जवाब मिला कि सामान्य दण्ड बैठक की बजाय उन्हें पीठ पर वजन रखकर दण्ड बैठक लगानी होगी। इसके बाद दीपक ने वजन के साथ तैयारी शुरू कर दी। वजह के कारण एक मिनट में 52 ही दण्ड बैठक लग पाती हैं।

दुबई के रसीद के नाम विश्व रिकॉर्ड
लांस नायक देश दीपक ने बताया कि मुट्ठी बंद करके एक पैर पर एक मिनट में सर्वाधिक दण्ड बैठक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दुबई के जार्जिस रसीद के नाम है। जबकि देश दीपक ने एक मिनट में 52 दण्ड बैठक लग सकते हैं। इसी आधार पर नए विश्व रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में फिर से आवेदन भी कर रखा है।