108 किमी की सड़क बनाने में 10 वर्ष का समय व्यतीत हो गया, लेकिन हाईवे का कार्य पूरा नहीं हो पाया।
सिंगरौली. जहां आज के समय में दो-चार साल में ही सैंकड़ों किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो जाती है, वहीं मध्यप्रदेश में एक ऐसा भी स्थान है, जहां महज 108 किलोमीटर की सड़क को 10 साल में भी पूरा नहीं किया जा सका, ऐसे में लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीधी-सिंगरौली पर आवागमन सुगम करने एक दशक पहले फोरलेन निर्माण की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो सका। दोनों जिलों के बीच की 108 किमी की सड़क बनाने में 10 वर्ष का समय व्यतीत हो गया, लेकिन हाईवे का कार्य पूरा नहीं हो पाया। निर्माण कार्य कब तक पूरा हो सकेगा, यह सवाल पहले की तरह आज भी यक्ष बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने हाईवे का कार्य जल्द पूरा कराने का वादा करते हुए तीन बार शिलान्यास किया और अधिकारियों ने वादा पूरा करने के लिए जोर आजमाइश की, लेकिन नतीजा यह है कि अब भी हाईवे का आधे से अधिक काम बाकी है। जबकि, कार्य पूरा करने के लिए निर्धारित डेडलाइन में अब केवल छह महीने का वक्त शेष है।
सड़क पर दरार, आवागमन प्रतिबंधित
सजहर जंगल में सड़क पर दरार आ गई है। एक महीने पहले आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। नवंबर के पहले सप्ताह में आवागमन दोबारा बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन हाईवे पर अभी भी धूल उड़ रही है। शुक्रवार को खुद नवागत कलेक्टर अरुण कुमार परमार हाईवे उड़ती धूल से रूबरू हुए। ठेका कंपनी की दलील है कि आवागमन बहाल होने में अभी एक महीने का वक्त और लगेगा।
फैक्ट फाइल
-331 करोड़ रुपए में तिरुपति बिल्डकॉन को जिम्मेदारी
-2023 अप्रैल महीने में कार्य पूरा करने की डेडलाइन
-2018 में अधूरे में निर्माण कार्य छोडकऱ गई गैमन इंडिया
-2021 में अक्टूबर महीने में दोबारा शुरू हुआ निर्माण कार्य
फ्लैश बैक
-2004 में हाइवे निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने बजट स्वीकृत किया
-2013 में हाईवे निर्माण को लेकर पेटी कांट्रैक्टर ने कार्य शुरू किया
-500 करोड़ खर्च कर 2018 में गैमन इंडिया ने काम बंद कर दिया।
-2021 फरवरी में तिरुपति बिल्डकॉन को काम सौंपा गया।
-हाइवे निर्माण की जिम्मेदारी गेमन इंफ्रॉस्ट्रक्चर को जिम्मेदारी दी गई
- पेटी कांट्रैक्टर टेक्नोटेक इंफ्राटेक को मिली निर्माण की जिम्मेदारी
अभी यह काम बाकी
- कर्थुआ, बरगवां बस्ती, गोंदवाली, गोरबी व सिंगरौली रेलवे स्टेशन में बायपास
- डगा, बरगवां व मोरवा में रेलवे ओवरब्रिज व भूसा मोड़ में अंडरब्रिज
- सीधी से लेकर सिंगरौली के बीच 4 पुल व 18 पुलिया का निर्माण कार्य
- 85 किमी तक फोरलेन सड़क व डिवाइडर का निर्माण कार्य बाकी है
हाईवे का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। अब केवल कुछ दिनों की समस्या है। हर हाल में निर्माण कार्य इस बार समय पर पूरा होगा। पहले कुछ तकनीकी समस्या के चलते देरी हुई है।
-रीती पाठक, सांसद
हाईवे को लेकर अभी पूरी जानकारी लेना बाकी है। अभी कुछ कह नहीं सकते हैं कि कब तक पूरा होगा। कोशिश होगी कि समय पर कार्य पूरा हो।
-अरूण कुमार परमार, कलेक्टर सिंगरौली