पुलिस का अभिमन्यु अभियान रहा बेअसर, महिला अपराधों पर नहीं लगी लगाममहिला अपराध पर अंकुश लगाने काम नहीं आई कोशिश, जागरूकता की मानी जा रही कमी .....
सिंगरौली. महिला अपराध पर रोक लगाने पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अपहरण व दुष्कर्म के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इस दौर में पुलिस का अभिमन्यु अभियान भी बेअसर रहा। यही कारण है कि अपहरण व दुष्कर्म की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। यह बात और है कि महिलाओं की हत्या व दहेज हत्या के अपराध वर्ष 2022 के मुताबिक 2023 में कम हैं।
अपराध रोकने का दावा करने वाली पुलिस को महिला अपराध कम नहीं बल्कि उसे रोकने की जरूरत है। एक तरफ पुलिस के आला अधिकारी अपराध रोकने का पाठ पढ़ाते हैं। वहीं दूसरी थाना क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। अपहरण व दुष्कर्म की घटनाएं शहर सहित ग्रामीण थाना क्षेत्रों में घटित हो रहे हैं।
पुलिस अपराधियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। क्षेत्र में अपहरण की घटनाएं पुलिस की लापरवाही को दर्शाती हैं। वर्ष 2023 में जिलेभर में अपहरण की घटना डेढ़ सौ से अधिक पहुंच गई हैं। वहीं दुष्कर्म की 122 घटनाएं अपराध रोकने वाली पुलिस के दावा को हवाहवाई साबित कर रही हैं। इधर, हत्या 13 तो दहेज हत्या की सात घटनाएं पूरे वर्ष भर के दौरान घटित हुए।
यह है स्थिति:
माह--अपहरण--दुष्कर्म--हत्या--दहेज हत्या
जनवरी--07--06--02
फरवरी--09--06 -- 00
मार्च 18--10--02--00
अप्रेल--12--12--01
मई--17--10--01--00
जून--17--10--02--00
जुलाई--16--11--01--01
अगस्त--18--15--02--00
सितंबर--10--12--02--01
अक्टूबर--12--11--01--00
नवंबर--11--09--01--01
दिंसबर--12--10--01--01
कुल--159--122--13--07
वर्जन:-
महिला अपराध को रोकने पुलिस की ओर से समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाया जाता है। जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थानेदारों को महिला अपराध रोकने सख्त निर्देश दिया जाता है।
शिव कुमार वर्मा, एएसपी सिंगरौली।