
शिक्षक की मौत से भड़के परिजनों ने इंदिरा चौक पर किया चक्काजाम
चार लाख रुपए के साथ नगर निगम में संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन
सिंगरौली. विंध्यनगर थाना क्षेत्र में साइन बोर्ड गिरने से शिक्षक की मौत के बाद रविवार को परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास बीच सड़क पर चक्काजाम करते हुए घटना का विरोध करने लगे। इस दौरान ङ्क्षवध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी सहित पुलिस बल परिजनों को समझाइश देने में जुटा रहा। मृतक की पत्नी को संबल के तहत चार लाख और नगर निगम में संविदा नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया। वहीं दस हजार रुपए अंत्येष्ठि के लिए तत्काल दिलाया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
समझाइश देने में जुटे रहे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार की शाम तेज तूफान में बाइक सवार शिक्षक राजेश रजक व सहकर्मी शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा दोनों लालचंद आईटीआई तेल्दह में बतौर शिक्षक काम कर रहे थे। दोनों जब कॉलेज से वापस घर जा रहा थे, तभी ङ्क्षवध्यनगर चौराहे के पास साइन बोर्ड टूटकर बाइक सवार पर गिर गया। जिससे शिक्षक राजेश रजक की मौके पर मौत हो गई। हालांकि इस घटना में शिक्षिका घायल है। शिक्षिका का उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के दूसरे दिन मृत शिक्षक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर मामले को शांत कराया।
घंटों तक चला विरोध प्रदर्शन
रविवार की सुबह विंध्यनगर इंदिरा चौक पर परिजन सहित ग्रामीण जुट गए। जहां बीच सडक़ पर महिलाएं धरने पर बैठ गई और चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने कहा कि प्राइवेट शिक्षक का काम करके घर का खर्चा चलता था। परिजन नौकरी की मांग पर अड़े थे। इस दौरान विंध्यनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक की पत्नी को नगर निगम में संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और मार्ग बहाल हुआ।
Updated on:
14 Apr 2025 07:20 pm
Published on:
14 Apr 2025 07:18 pm

बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
