25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत लेते ट्रेप हुई जनपद पंचायत की लेखापाल

पीसीसी रोड निर्माण की राशि जारी करने मांगी थी रकम ....

less than 1 minute read
Google source verification
Accountant of Janpad Panchayat trapped taking bribe in Singrauli

Accountant of Janpad Panchayat trapped taking bribe in Singrauli

सिंगरौली. जनपद पंचायत बैढऩ में पदस्थ लेखापाल को चार हजार रुपए रिश्वत लेेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी लेखापाल ने पीसीसी सडक़ निर्माण की राशि जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। करामी गांव निवासी फरियादी नंद कुमार पाल ने आरोपी लेखापाल निधि शुक्ला जनपद बैढऩ की शिकायत लोकायुक्त से किया था।

ग्राम पंचायत कारामी में पीसीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 2 लाख को पंचायत के खाते में डालने के एवज में 5 प्रतिशत बतौर कमीशन के रूप में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। लेखापाल एक हजार रुपए पहले ले चुकी थी शेष राशि चार हजार रुपए सोमवार को देने की बात कही थी।

जनपद कार्यालय कक्ष में बकाया राशि चार हजार रुपए लेने के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लेखापाल को ट्रेप कर लिया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद जिला व जनपद में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी सकते में हैं। ट्रेप दल में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जियाउल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, उप निरीक्षक ऋ तुका शुक्ला सहित 12 सदस्य दल मौजूद था।

पिछले कई दिनों से टीम की दस्तक
बताया गया है कि लोकायुक्त की टीम पिछले एक सप्ताह से जिले में मौजूद थी। जिससे लोग कार्रवाई की संभावना जता रहे थे। सोमवार को जनपद बैढऩ में पकड़ी गई रिश्वतखोर के बाद अन्य विभागों में कर्मचारी सतर्क हो गए हैं।

महीने भर में दो कार्रवाई
बीते माह 25 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक जानकी तिवारी को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। ठीक एक महीने के दौरान में लोकायुक्त पुलिस ने जिले में दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।