19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

चितरंगी व माड़ा के बाद अब सरई में ओलावृष्टि से फसल तबाह

बारिश से खराब हुई फसल को बचाने का नहीं मिला मौकाआधा दर्जन से अधिक गांव में किसानों पर आफत .......

Google source verification

सिंगरौली. चितरंगी व माड़ा के बाद रविवार की शाम सरई तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसल तबाह हुई है। पहले बारिश से खराब हुई फसलों को बचाने का मौका किसानों को नहीं मिला है। रविवार को फिर आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों पर आफत की बारिश और ओलावृष्टि ने चिंता बढ़ा दी है। जिससे किसानों का गेहूं व दलहनी फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं खलिहान में रखी फसल भी बारिश में खराब हो गई।

बताया गया है कि सरई तहसील के पुरानी देवसर, बंधा, तेंदुहा, पचौर, पुरैल सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में रविवार की शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इन गांवों में ओलावृष्टि से सबसे अधिक गेहूं की फसल प्रभावित हुई है। पहले चितरंगी और माड़ा में ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसलों का सर्वे पूरा नहीं हो सका। अब सरई में भी ओलावृष्टि से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है क्योंकि किसानों को मुआवजा तभी मिलेगा। जब नुकसान 15 फीसदी से अधिक होगा। यदि राजस्व विभाग के सर्वे में इससे कम नुकसान का आकलन होता है तो फिर किसान तबाह हो जाएगा।

नुकसान का आकलन करने का निर्देश
सरई तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है। राजस्व अधिकारी सोमवार को हल्का पटवारियों के साथ आलावृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचेंगे। जहां बारिश और ओले से हुए नुकसान का आकलन करते हुए सर्वे कराया जाएगा। आधा दर्जन से अधिक गांव के हल्का पटवारियों ने संबंधित गांवों के किसानों से बात करते हुए जायजा लिया है लेकिन स्थिति स्पष्ट गांव में मौके पर पहुंचने के बाद होगी।

अभी मौसम का रहेगी यही हाल
जानकारों ने बताया है कि अभी मौसम का यही हाल रहेगा। पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। पहले माड़ा तहसील में कई गांवों में आफत के ओले गिरे। इसके बाद चितरंगी तहसील में ओलावृष्टि से 50 फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं अब सरई तहसील क्षेत्र के गांवों में ओला से फसलें तबाह हो गई। मौसम अभी इसी तरह बने रहने की संभावना है।

फैक्ट फाइल:-
– 07 गांवों में हुई ओलावृष्टि
– 650 से अधिक किसान प्रभावित
– 40 फीसदी से अधिक नुकसान
– 03 दिन में सर्वे करने का निर्देश

वर्जन:-
रविवार की शाम बारिश के साथ आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई है। जिसमें ज्यादातर गेहूं की फसल प्रभावित होने की सूचना है। सोमवार को हल्का पटवारियों के साथ गांवों का भ्रमण कर नुकसान का आकलन किया जाएगा।
सुमित गुप्ता, नायब तहसीलदार सरई।