25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमसीएल व एसईसीएल के बाद एनसीएल ने किया सबसे अधिक कोयला उत्पादन

कोयला प्रेषण यानी आपूर्ति में भी कोल इंडिया की तीसरे स्थान की कंपनी बनी एनसीएल .....

less than 1 minute read
Google source verification
After MCL and SECL, NCL produced maximum coal.

After MCL and SECL, NCL produced maximum coal.

सिंगरौली. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रेल से लेकर नवंबर तक अपनी सभी आठ अनुषंगी कंपनियों की कार्य प्रगति जारी की है। कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एनसीएल ने एमसीएल और एसइसीएल के बाद अप्रेल से लेकर नवंबर की आखिरी तारीख तक सबसे अधिक कोयला उत्पादन किया है। कोयला प्रेषण यानी आपूर्ति में भी एनसीएल कोल इंडिया की तीसरे स्थान की अनुषंगी कंपनी बनी है।

कोयला उत्पादन से संबंधित जारी आंकड़ों के मुताबिक एनसीएल ने अब तक 92.1 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है। कोयला उत्पादन में पहले स्थान पर एमसीएल है। इस कंपनी ने 125.3 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है। दूसरे स्थान की कंपनी एसइसीएल ने 106.5 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया है। बाकी की कंपनियों के उत्पादन का आंकड़ा एनसीएल से कम है।

कोयला आपूर्ति में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। एमसीएल 127.8 मिलियन टन कोयला आपूर्ति के साथ पहले स्थान पर है। जबकि एसइसीएल 116.8 मिलियन टन कोयला आपूर्ति कर दूसरे और एनसीएल 93.3 मिलियन टन कोयला आपूर्ति कर तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा सीआइएल की बाकी 5 कोयला कंपनियों की आपूर्ति इससे कम है। गौरतलब है कि एलसीएल को 135 मिलियन टन कोयला उत्पादन व आपूर्ति का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभी 4 महीने का समय शेष है।

कंपनियों में कोयला उत्पादन की स्थिति
कंपनियां---वर्तमान उत्पादन---पिछले वर्ष उत्पादन
एमसीएल---125.3---120
एसइसीएल---106.5---89.8
एनसीएल---92.1---85.8
इसीएल---25.4---20.6
बीसीसीएल---26.2---22.4
सीसीएल---47.8---42.1
डब्ल्यूसीएल---36.6---31.7
एनइसी---0.10---0.10
(वर्तमान व पिछले वित्तीय वर्ष में समान समय में उत्पादन मिलियन टन में है।)

कंपनियों में कोयला आपूर्ति की स्थिति
कंपनियां---वर्तमान आपूर्ति---पिछले वर्ष आपूर्ति
एमसीएल---127.8---126.6
एसइसीएल---116.8---99.8
एनसीएल---93.3---89.0
इसीएल---25.0---22.0
बीसीसीएल---25.8---22.9
सीसीएल---53.1---47.7
डब्ल्यूसीएल---43.5---37.0
एनइसी---0.09---0.07
(वर्तमान व पिछले वित्तीय वर्ष में समान समय में आपूर्ति मिलियन टन में है।)