15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला उत्पादन में अमलोरी व ब्लॉक-बी तो सुरक्षा में खडिय़ा व कृष्णशिला परियोजना रही अव्वल

एनसीएल के 39वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए अन्य परियोजनाओं को भी किया गया पुरस्कृत ...

2 min read
Google source verification
Amlori-Block-B first in coal production, Khadiya-Krishnashila project in safety

Amlori-Block-B first in coal production, Khadiya-Krishnashila project in safety

सिंगरौली. एनसीएल के 39 वें स्थापना दिवस पर उन सभी कोयला परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया, जो विभिन्न कार्यों में अग्रणी रही हैं। सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुरस्कृत किया। कोयला परियोजनाओं को दो ग्रुप ए ओर बी में विभाजित किया गया। 15 मिलिटन टन से अधिक उत्पादन क्षमता वाली परियोजनाएं ग्रुप ए में व इससे कम क्षमता वाली परियोजनाएं ग्रुप बी में शामिल रहीं।

कोयला कंपनी की ओर से किए गए आकलन के मुताबिक विभागीय कार्य में अधिकतम अवधि तक शून्य दुर्घटना के लिए सुरक्षा पुरस्कार ग्रुप ए में खडिय़ा को और ग्रुप बी में कृष्णशिला क्षेत्र को दिया गया। इसी के साथ इस दौरान कोयला उत्पादन में वृद्धि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि के लिए ग्रुप ए में अमलोरी व ग्रुप बी में ब्लॉक-बी ने जीत हासिल की।

पर्यावरण प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रुप ए में खडिय़ा को और ग्रुप बी में झिंगुरदा क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार पूंजीगत निवेश बजट के सबसे अधिकतम प्रतिशत उपयोग के लिए ग्रुप ए में दुद्धीचुआ और ग्रुप बी में कृष्णशिला क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। कोयले के स्टॉक में अधिकतम कमी में ग्रुप ए में दुद्धीचुआ को और ग्रुप बी में ककरी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। कोयले के सबसे अधिक कोयले की गुणवत्ता के लिए गु्रप ए में निगाही और ग्रुप बी में कृष्णशिला क्षेत्र ने बाजी मारी।

सीएसआर कार्यों में खडिय़ा आगे
सीएसआर कार्यों के लिए आवंटित बजट के सबसे अधिकतम प्रतिशत उपयोग के लिए ग्रुप ए में एनसीएल मुख्यालय और खडिय़ा क्षेत्र और ग्रुप बी में ब्लॉक बी को पुरस्कृत किया गया। सफलता पूर्वक सबसे अधिक सीएसआर प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए ग्रुप ए में निगाही व ग्रुप बी में कृष्णशिला क्षेत्र को सम्मानित किया गया।

अधिभार में भी खडिय़ा व झिंगुरदा आगे
पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिभार हटाव में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि के लिए ग्रुप ए में खडिय़ा व ग्रुप बी में झिंगुरदा को पुरस्कृत किया गया। कोयला प्रेषण में वृद्धि के लिए पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि करने पर ग्रुप ए में जयंत को और ग्रुप बी में ब्लॉक बी क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया।

ये भी हुए पुरस्कृत
- सिस्टम कैपेसिटी यूटीलाइजेशन में गत वर्ष के मुकाबले सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि के लिए जयंत और ककरी क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया।
- ड्रैगलाइन की क्षमता के अधिकतम उपयोग के लिए खडिय़ा व बीना क्षेत्र सम्मानित हुआ।
- कोयला एवं अधिभार के अधिकतम प्रतिशत वेटेड अवरेज लोड में दुद्धीचुआ व झिंगुरदा क्षेत्र आगे रहा।
- पाउडर फैक्टर के लिए अमलोरी व ककरी क्षेत्र को और सबसे अधिक लाभ अर्जित करने में दुद्धीचुआ व ब्लॉक बी अव्वल रहे।
- सबसे अधिक संख्या में अतिक्रमण हटाने में जयंत व बीना क्षेत्र और अधिकतम रोगी संभालने वाली डिस्पेंसरी में अमलोरी व ककरी क्षेत्र सम्मानित हुए।
- अधिकतम प्रतिशत नियंत्रणीय लागत में कमी के लिए अमलोरी व कृष्णशिला क्षेत्र और स्वच्छता पुरस्कार से निगाही व झिंगुरदा क्षेत्र पुरस्कृत हुए।
- सर्वोत्तम औधौगिक संबंध बनाए रखने के लिए मुख्यालय और अमोलरी क्षेत्र को पुरस्कार मिला।