15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटिंग मशीन में लगी ग्रीन पेपर सील मतगणना एजेंट का दिखाना होगा जरूरी

प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को दी गई जानकारी, मौके पर पहुंचे आरओ व नोडल अधिकारी ....

2 min read
Google source verification
Assembly Election Counting: Show green paper seal of voting machine

Assembly Election Counting: Show green paper seal of voting machine

सिंगरौली. मतगणना शुरू होने पर प्रत्येक वोटिंग मशीन में लगे ग्रीन पेपर सील को दिखाना होगा। मतगणना एजेंट की संतुष्टि के बाद ही मशीन की सील खोली जाएगी। किसी कारण से किसी मशीन की ग्रीन पेपर सील टूटी है तो उसे रिटर्निंग अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा। मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान मतगणना की ड्यूटी के लिए चिह्नित अधिकारियों व कर्मचारियों को कुछ इस तरह की जानकारी दी गई।

जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना को लेकर मंगलवार को संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक सहित अन्य के लिए शासकीय महाविद्यालय वैढ़न में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान वहां पहुंचे नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गजेन्द्र सिंह नागेश ने कहा कि सभी मतगणना से जुड़ी जानकारी पूरी सावधानीपूर्वक प्राप्त करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना कराने में कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कहा कि मतगणना के दौरान सभी को अपना व्यवहार संयमित रखना होगा। इस दौरान सिंगरौली विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपिस्थत रहे।

ये निर्देश भी दिया

- मतगणना मशीन में दर्ज और पीठासीन अधिकारी के मतपत्र लेखा में दर्ज मतों का मिलान करना होगा।
- मतगणना दिवस में ही सुबह 6 बजे सभी को रेंडमाइजेशन के बाद ड्यूटी आदेश प्रदान किए जाएगा।

- सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से दल तैनात रहेगा।
- गणना के दौरान डाक मतपत्रों के साथ दिए गए घोषणा पत्र की जांच करना सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य होगा।

- घोषणा पत्र में मत पत्र क्रमांक ठीक होने व संबंधित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही मान्य करना होगा।
- मतगणना के दौरान सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए तीनों विधानसभा में माइक्रो प्रेक्षक भी तैनात रहेंगे।

- मशीन के परिणाम खण्ड से कुल मत और उम्मीदवार को मिले मतों को देखकर निर्धारित प्रपत्र में अंकित करना होगा।
- गणना एजेेंटों को प्रत्येक चक्र में उम्मीदवार को मिले मतों की जानकारी देना होगा और एजेण्ट का हस्ताक्षर लेना होगा।