
Awareness message: Women voted for voting in the Conscious Fair
सिंगरौली. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 28 नवम्बर को मतदान कराया जएगा। प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित विकास खण्ड मुख्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विस चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
जिला मुख्यालय में सामुदायिक भवन बिलौंजी में व्यंजन मेला आयोजित किया गया। मेले में शामिल महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। सहायक कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी स्वीप रोहित सिसोनिया ने महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। सभी विकासखण्डों में भी व्यंजन मेले में शामिल महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई। व्यंजन मेले के संबंध में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुमन वर्मा ने बताया कि व्यंजन मेले में 56 प्रकार के पोषक व्यंजन प्रस्तुत किए गए। इनके माध्यम से महिलाओं को घरेलू व्यंजनों कि पौष्टिकता एवं इनके उपयोग से पोषण स्तर बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी गई है।
मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश
व्यंजन मेले में शामिल महिलाओं को गीत संगीत एवं लोक नृत्यों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। बैढऩ, देवसर एवं चितरंगी में आयोजित व्यंजन मेलों में महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी छात्राएं एवं महिलाएं शामिल रहीं।
Published on:
23 Nov 2018 02:53 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
