शहर को अतिक्रमण मुक्त करने नगर निगम व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। सुबह 10.30 बजे काली मार्ग पहुंचे निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आसपास अवैध रूप से सजी दुकानों व हथठेले वालों को हटाना शुरू किया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन मौके पर मौजूद एसडीएम स्वरोशिस सोमवंशी ने समझाइश देकर उन्हें सामान समेटने को कहा। जिसके बाद वे भारी मन से दुकान का सामान समेटने लगे। निमम अमले ने अतिक्रमण हटाते हुए करीब एक दर्जन गुमटी, हथठेला जब्त किए।