
Chief Minister lay foundation stone of 1663 crore schemes and construction works
सिंगरौली. एक वर्ष के भीतर दूसरी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले में आज आगमन हो रहा है। चितरंगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री न केवल जनसभा को संबोधित करेंगे। बल्कि 1663.13 करोड़ की योजनाओं व निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा कई योजना और निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
चितरंगी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया के अलावा जिले के प्रभारी व प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बृजेंद्र सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे। प्रभारी मंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और राज्य मंत्री बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सीधी सांसद, राज्यसभा सांसद, जिले के तीनों विधायक, सीधी के विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह है कार्यक्रम का शेड्यूल
मुख्यमंत्री सुबह 10.50 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से वाया प्लेन एयर स्ट्रीप रीवा के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.50 बजे एयर स्ट्रीप रीवा आगमन के बाद 11.55 बजे एयर स्ट्रीप रीवा से चितरंगी के लिए हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सकरिया में बनाए गए हेलीपैड में दोपहर 12.25 बजे उनका आगमन होगा। इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी परिसर में आयोजित सभा में वह सभा को संबोधित करेंगे।
नव निर्मित कालेज भवन का लोकार्पण और जल जीवन मिशन अंतर्गत वृहद नल जल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उनकी ओर से शासन की योजनाओं का हितग्राहियों का लाभ वितरण भी किया जाएगा। बताया गया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पीएचइ विभाग की बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद रीवा के लिए फिर वहां भोपाल के लिए रवाना होंगे।
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
बैढऩ-1 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना
स्वीकृत लागत बजट- 637.27 करोड़ रुपए
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए जलापूर्ति का स्रोत - रिहंद बांध
योजना पूर्णता की अवधि - 36 महीने
लाभान्वित ग्राम - 283 (बैढऩ के 183 व चितरंगी के 100)
लाभान्वित होने वालों की संख्या - 4,80057
लक्षित कार्य -
(एक इंटेक बेल, एक जल शोधन यंत्र, 172 उच्च स्तरीय टंकी, 661.55 किमी. मुख्य जल वितरण नलिकाएं, 2902.17 किमी वितरण नलिकाएं व 75993 नल कनेक्शन)
बैढऩ-2 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना
स्वीकृत लागत बजट- 261.53 करोड़ रुपए
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए जलापूर्ति का स्रोत - सोन नदी
योजना पूर्णता की अवधि - 30 महीने
लाभान्वित ग्राम - 184 (सभी चितरंगी के)
लाभान्वित होने वालों की संख्या - 237785
लक्षित कार्य -
(एक इंटेक बेल, एक जल शोधन यंत्र, 66 उच्च स्तरीय टंकी, 346.68 किमी. मुख्य जल वितरण नलिकाएं, 1410.93 किमी वितरण नलिकाएं व 42552 नल कनेक्शन)
गोंड देवसर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना
स्वीकृत लागत बजट- 470.49 करोड़ रुपए
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए जलापूर्ति का स्रोत - गोंड बांध
योजना पूर्णता की अवधि - 30 महीने
लाभान्वित ग्राम - 206 (सभी देवसर के)
लाभान्वित होने वालों की संख्या - 356345
लक्षित कार्य -
(एक इंटेक बेल, एक जल शोधन यंत्र, 144 उच्च स्तरीय टंकी, 512.37 किमी. मुख्य जल वितरण नलिकाएं, 2634.74 किमी वितरण नलिकाएं व 64790 नल कनेक्शन)
शिलान्यास व लोकार्पण में यह भी शामिल
- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन
- शासकीय महाविद्यालय भवन सरई
- जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय भवन चितरंगी
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बर्दी का भवन
- दोरज से लमसरई मार्ग निर्माण
- पिपरवान से खैरा मार्ग निर्माण
- चितरंगी मिसिरगवां रोड से खटाई मार्ग निर्माण
- खिरवा से चतरी मार्ग निर्माण
- रमपुरवा से दादर वाया बैगा टोला मार्ग निर्माण
- करौंटी से बरहपान मार्ग निर्माण
Published on:
04 Oct 2021 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
