24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैढ़न सीधी मार्ग पर लगाया जाम, सड़क मार्ग से कोल परिवहन का कर रहे विरोध

परसौना चौराहे पर कोल परिवहन कर रहे वाहनों को रोका गया

2 min read
Google source verification
Coal transport is being opposed by the road

Coal transport is being opposed by the road

सिंगरौली. चिपको टायर जनआंदोलन समिति की ओर से रविवार सुबह तकरीबन 8 बजे परसौना चौराहे पर कोल परिवहन कर रहे वाहनों को रोका गया। करीब दो घंटे तक एस्सार कंपनी को जाने वाले कोल वाहनों के पहिए थमे रहे। जानकारी होते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी पहुंच गये। आंदोलनकारियों ने परसौना चौराहे पर वाहनों को रोका।

सड़क का हो चौड़ीकरण
चिपको टायर जन आंदोलन समिति ने प्रशासन से मांग किया कि जिस मार्ग से माल वाहक वाहन चल रहे हैं उन मार्गों का चौड़ीकरण किया जाय। माल वाहक वाहन अलग लेन पर चलें और आम जन मानस के लिए अलग लेन हो। सड़क मार्ग पर पानी का छिड़काव ब्रेकरों पर पेंट, चेतावनी सूचक, रेड जोन लगाया जाय। सभी गाडिय़ों में स्पीड गवर्नर का पालन सख्ती से करवाया जाय। स्पीड लिमिट को कन्ट्रोल करने के लिए सर्विलान्स सिस्टम को बनाया जाय।

कई मांगों पर बनी सहमति
12 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम विकास सिंह को सौंपा। इस दौरान एसडीएम विकास सिंह ने परसौना से रजमिलान मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण होने की बात कही। वहीं परसौना से नवानगर, अमलोरी, जयंत मार्ग के चौड़ीकरण किये जाने की निविदा हो चुकी है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। आंदोलनकारियों में अधिवक्ता राजकुमार दुबे, विकास पाण्डेय, संजय नामदेव, डॉ डीडी मिश्रा, मनोज द्विवेदी, शिव सेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय, मुजफ्फर अली, राजा पाण्डेय, अजय द्विवेदी, ओम प्रकाश तिवारी, बबलू विश्वकर्मा, अनिल दुबे आम आदमी पार्टी , सचिन तिवारी, सचिन दवे, अश्वनी तिवारी, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, प्रवीण विश्वकर्मा, राजेन्द्र दुबे, बीएन त्रिपाठी के अलावा सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी मौजूद रहे। सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

अधिकारियों की रही मौजूदगी
मौके पर सिंगरौली एसडीएम विकास सिंह, एएसपी सूर्यकान्त शर्मा, कोतवाली टीआई मनीष त्रिपाठी, विन्ध्यनगर टीआई संतोष तिवारी, यातायात प्रभारी दिलीप तिवारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।