24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

हाईवे का निर्माण पूरा नहीं होने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार व सडक़ की निकाली शवयात्रा, कराया मुंडन ....

Google source verification

सिंगरौली. सीधी-सिंगरौली हाईवे निर्माण की डेडलाइन समाप्त होने के बावजूद कार्य पूरा नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने रोष जताया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन के तहत न केवल सरकार व हाईवे की शवयात्रा निकाली गई। बल्कि पार्टी केे कार्यकर्ताओं ने मुंडन संस्कार भी कराया। कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक शवयात्रा निकाली और सरकार विरोधी नारे लगाए।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष पहुंचकर आक्रोश जताया गया। वहां युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला व हरिश चंद कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता सरकार के विरोध में अपना मुंडन कराया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा, सेवादल के मुख्य संगठन रूपेश चंद पांडेय, परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार, सालनी श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडेय, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा, बालेंद्र वर्मा, पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जुल्फिकार अली, राघवेंद्र श्रीवास्तव, इंटक अध्यक्ष मनोज सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मौके पर प्रवीण सिंह चौहान ने चेतावनी दिया कि यदि सडक़ का निर्माण जल्द पूरा नहीं किया गया तो सरकार के विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।