
Demand raised to include Vaish community in backward caste
सिंगरौली. वैश्य व केसरवानी समाज के उत्थान के लिए जरूरी है कि समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए। समाज का एक बड़ा तबका चाय बेचने जैसा छोटा व्यवसाय कर परिवार का गुजारा करता है। कुछ ऐसे ही तर्कों के साथ केसरवानी वैश्य नगर सभा व केसरवानी समाज वैढ़न ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की है।
केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिला मुख्यालय, तहसील व नगर में समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में नगर इकाई ने दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। समाज ने अपनी मांगों के संबंध में तर्क दिया और पूरा करने की मांग की। इसके बाद केसरवानी समाज के नगर अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजाराम केसरी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की को ज्ञापन सौंपा।
बिहार एवं झारखंड जैसे यहां भी नियम बने
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बिहार एवं झारखंड में पूर्व से केसवानी समाज को पिछड़ी जाति में सम्मिलित किया गया है। इसलिए मध्यप्रदेश में भी केशवानी समाज को पिछड़ी जाति में सम्मिलित किया जाना चाहिए। केसरवानी समाज में भी बहुत से गरीब तबके के लोग चाय, पान, चाट जैसी दुकान के जरिए जीविकोपार्जन कर रहे हैं। उनकी गरीबी को देखते हुए समाज को अन्य समाज की तरह पिछड़े जाति में सम्मिलित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष राजाराम केसरी के अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम शिरोमणि गुप्ता, कामतानाथ केसरवानी, एडवोकेट कुंजबिहारी गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र केसरवानी, विजेंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, त्रिपुरारी लाल केसरवानी, रामेश्वर दास गुप्ता, केदारनाथ केसरवानी, दीप चंद गुप्ता, हरिदास गुप्ता, रामसिया केसरवानी, अर्जुन दास गुप्ता, रामेश्वर दास गुप्ता, एडवोकेट पुनीत गुप्ता, भरत लाल गुप्ता, छोटेलाल केसरवानी, महिला इकाई की अध्यक्ष चंद्रकली केसरवानी, अनीता गुप्ता, सीमा केसरी, उषा केसरवानी, किरण केसरी सहित समाज के सदस्य शामिल रहे।
Published on:
27 Apr 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
