21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली पहुंचे धनबाद मंडल के डीआरएम

जानिए फिर क्या हुआ ...

less than 1 minute read
Google source verification
Dhanbad DRM inspected the work of railway station in Singrauli

Dhanbad DRM inspected the work of railway station in Singrauli

सिंगरौली. पूर्वोत्तर मध्य रेलवे धनबाद मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने करैला रोड शक्तिनगर रेलखंड व चोपन-सिंगरौली रेल खंड पर चल रही रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। निरीक्षण में आए डीआरएम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

ऊर्जांचल में निर्माणाधीन रेलवे परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम ने महदेइया रेलवे साइडिंग के साथ शक्तिनगर, सिंगरौली व कृष्णशीला साहित रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एनसीएल व एनटीपीसी विंध्यनगर के अधिकारियों के साथ बैठक किया और रेलवे कार्य के पूरा होने पर होने वाले लाभ की जानकारी दी।

इसके अलावा उन्होंने कंपनियों की आवश्यकता की भी जानकारी ली। डीआरएम अपने विशेष रेलवे गाड़ी सैलून से बुधवार सुबह महदैया पहुंचे। रेलवे साइडिंग निरीक्षण उपरांत करेला रोड होते हुए अनपरा से शक्ति नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। डीआरएम के साथ सीनियर डीएससी हेमंत कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

अंडरपास पुलिया निर्माण की मांग
डीआरएम को उनके निरीक्षण के दौरान रड़होर ग्राम प्रधान बसंती देवी के प्रतिनिधि द्वारा चोपन से मिर्चाधूरी मुख्य रेलवे लाइन खंभा संख्या 168/6 के पास अंडर पास पुलिया निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल ने डीआरएम धनबाद को ज्ञापन सौंपकर गांव को मुख्य मार्ग तक पहुंच के लिए ओवरब्रिज का मांग किया। भाजपा नेता आनंद पांडे व विस्थापित सर्वजीत चौबे ने डीआरएम से मांग किया कि शक्तिनगर से देश के विभिन्न शहरों तक रेलगाड़ी चलाई जाए।