
Dispute between husband-wife in Singrauli, sought justice for SP
सिंगरौली. करीब आठ वर्ष पहले शादी के बाद दो बच्चे हैं। पत्नी भी स्वस्थ और सही सलामत है। इसके बावजूद दूसरी शादी करने का जुनून सवार है। शादी के लिए न केवल लडक़ी ढूंढ़ ली है बल्कि विवाह की तिथि निर्धारित कर कार्ड भी छपवा लिया है।बात जियावन थाना क्षेत्र के हर्रा चंदेल गांव निवासी संतोष कुमार यादव की कर रहे हैं। फिलहाल दूसरी शादी करने संबंधित संतोष के निर्णय ने उसे मुसीबत में डाल दिया है। क्योंकि उसकी पत्नी रामकली यादव ने न केवल जियावन थाने में दहेज प्रताडऩा और पहली पत्नी के होते दूसरी शादी करने की शिकायत की है बल्कि एसपी भी चौखट पर पहुंच कर न्याय की गुहार भी लगाई है।
शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची रामकली ने पुलिस को बताया कि जून 2010 में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी संतोष कुमार यादव पिता शोभनाथ यादव के साथ हुई थी। शादी में मायका पक्ष की ओर से एक दो पहिया गाड़ी के साथ नकद राशि भी दिया गया था। इसके बावजूद पति संतोष कुमार यादव व ससुर शोभनाथ यादव के अलावा सास लगातार और दहेज लाने के लिए न केवल दबाव बनाती रही हैं बल्कि उसकी उन सबके द्वारा पिटाई भी की जाती थी।
ससुराल पक्ष के लोग पीडि़ता से दो पहिया एक और गाड़ी और 50 हजार रुपए की लगातार मांग करते आ रहे हैं। सारे जुल्म सितम सहते हुए वह चुप रही, लेकिन अब शिकायत के साथ न्याय की गुहार इसलिए लगानी पड़ रही है।क्योंकि पति दूसरी शादी करने पर आमदा हो गया है। ऐसे में न केवल उसका बल्कि उसके दो बच्चों का भविष्य संकट में आ गया है।रामकली ने बताया कि शादी के बाद उसे दो बच्चे हैं। पहली संतान पांच वर्ष का अमित कुमार है और दूसरी संतान दो वर्षकी अंजू है।
सुनवाई नहीं हुई तो आना पड़ा एसपी कार्यालय
रामकली ने बताया कि पहले उसने इस आशय की शिकायत जियावन थाने में दिया, लेकिन जब वहां उसे न्याय मिलने की उम्मीद नहीं नजर आई तो वह एसपी दीपक कुमार की चौखट पर आ पहुंची। हालांकि जियावन थाने में उसकी ओर से अपील एक दिन पहले 23 अप्रेल को ही दी गई है, लेकिन पति की शादी की तारीख नजदीक होने के चलते उसने इंतजार करना उचित नहीं समझा और एसपी कार्यालय तक आ पहुंची। फिलहाल उसे इस बात का दिलासा दिया गया है कि उसके साथ न्याय होगा।
छह मई को तय है शादी की तारीख
रामकली की ओर पति की शादी के कार्डकी फोटो कापी भी पुलिस को दिखाया गया। शादी के कार्ड की फोटो कापी और रामकली के बताए अनुसार उसके पति संतोष की दूसरी शादी की तारीख छह मई तय की गई है। शादी रीवा जिले के एक यादव परिवार में हो रही है। फिलहाल रामकली के मुताबिक उसके भाई ने रामकुमार यादव ने कन्या पक्ष के लोगों को जब पूरे मामले की जानकारी दी तो कन्या पक्ष ने ऐसी किसी भी शादी होने से अज्ञानता जाहिर की है। अब पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।
Published on:
24 Apr 2019 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
