
Drinking water crisis in Singrauli bus stand
सिंगरौली. बस स्टैंड बैढऩ में यात्रियों की पेयजल व्यवस्था को लेकर मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों की नींद टूटी जरूर, लेकिन वह व्यवस्था की केवल खानापूर्ति करने तक सीमित रही है। हाल यह है कि मंगलवार को बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध तो करा दी गई, लेकिन यात्री इस गर्मी में गर्म पानी से ही अपना गला तर करते नजर आए।
पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए निगम अधिकारी मंगलवार को दोपहर बस स्टैंड पहुंचे। वहां रखे वाटर कूलर में अधिकारियों ने पानी भरवाने की व्यवस्था की। करीब घंटे भर बाद टोटी से पानी तो निकलने लगा, लेकिन वह गर्म इतना था कि उससे प्यास बुझने का नाम नहीं ले रही थी। दरअसल अधिकारियों ने अभी वॉटर कूलर को इस स्थिति में दुरूस्त नहीं कराया है कि वह यात्रियों को ठंडा पानी दे सके। यात्री व फुटपाथ के दुकानदार निगम अधिकारियों की इस व्यवस्था को महज खानापूर्ति मान रहे हैं।
Published on:
09 Apr 2019 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
