शासन से आदेश के बाद विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की तैयारीबकाया बिल स्थगित, जिले के 94 हजार उपभोक्ताओं को राहत की उम्मीद शासन से आदेश के बाद विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की तैयारी
सिंगरौली. बिजली उपभोक्ताओं को अगले माह से करेंट बिल ही दिए जाएंगे। पुराने बिल व बकाया राशि से राहत की घोषणा की गई है। शासन स्तर से जारी निर्देश के बाद विद्युुत अधिकारियों ने बकाया राशि को स्थगित करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया, जिले में शहर से लेकर गांव तक 94 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इन उपभोक्ताओं पर 50 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है।
विद्युत अधिकारियों के मुताबिक, शहर के 10 हजार व ग्रामीण अंचल के 84 हजार ऐसे उपभोक्ताओं का बकाया बिल स्थगित किया जाएगा, जिनके घरेलू कनेक्शन की क्षमता एक किलोवाट है। शहर संभाग में इन 10 हजार बकायादार उपभोक्ताओं पर 6 करोड़ रुपए की राशि बकाया है। जबकि, ग्रामीण संभाग में 84531 बकायादार उपभोक्ताओं पर 44 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है।
लोक अदालत से ज्यादा उम्मीद नहीं
इस सप्ताह 9 सितंबर को होने वाली लोक अदालत से विद्युत वितरण कंपनी को बड़ी उम्मीद थी। कंपनी ने इन उपभोक्ताओं को लोक अदालत में समझौता के लिए नोटिस के जरिए आमंत्रित किया था, लेकिन अब बकाया बिल स्थगित होने पर कंपनी को बहुत अधिक प्रकरणों में समझौता की उम्मीद नहीं है।
बिल अभी स्थगित हुआ है, माफ नहीं
विद्युत कंपनी के ग्रामीण संभाग के कार्यपालन अभियंता एके सिंह का कहना है कि उपभोक्ताओं के लिए यह जान लेना जरूरी है कि बकाया बिल की राशि अभी स्थगित की गई है। माफ नहीं किया गया है। बकाया बिल की राशि के संबंध में अगला निर्णय प्राप्त निर्देश के अनुरूप लिया जाएगा।
वर्जन -
कंपनी मुख्यालय से जारी निर्देश के मुताबिक, अगले महीने से एक किलोवाट वाले घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं को करेंट बिल दिया जाएगा। बकाया बिल की राशि में शामिल नहीं होगी। बकाया राशि स्थगित की जाएगी।
अजीत सिंह बघेल, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग।