सिंगरौली. शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पचौर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की निगरानी में प्रत्याशियों की ओर से लगाए गए प्रतिनिधियों ने कलक्टर से आपत्ति जाहिर की है। शिकायत है कि सीसीटीवी कैमरे से संबंध टेलीविजन के बार-बार बंद हो जाने से उन्हें निगरानी में समस्या हो रही है। प्रतिनिधियों की सूचना पर प्रत्याशियों ने भी इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी से बात की है।
स्ट्रांग रूम की निगरानी में लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने एक दिन पहले 28 नवंबर को सुबह 7.54 बजे से आधे घंटे तक बंद रहे टेलीविजन पर आपत्ति जाहिर की है। प्रतिनिधियों का कहना है कि टेलीविजन बंद होने से वे निगरानी नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनकी जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।
इधर, देवसर कांग्रेस प्रत्याशी बंशमणि प्रसाद वर्मा ने भी कलक्टर से इस समस्या पर बात की है। बताया गया कि यह समस्या बिजली कटने के चलते आ रही थी। लगाया गया जनरेटर व इन्र्वटर फिटिंग में गड़बड़ी के चलते टेलीविजन बंद हो रहा था। फिलहाल कलक्टर का कहना है कि समस्या का समाधान कर लिया गया है।