सिंगरौली। चितरंगी ब्लाक के मीरछादा गांव में रविवार की देररात एक मकान में मगरमच्छ घुस गया। जिसके चलते मकान व आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सूचना देने के बाद भी रातभर अभ्यारण्य की टीम पहुंची न ही वन विभाग। जिसके चलते लोगों ने मगरमच्छ के पहरे में रात गुजारनी पड़ी। सुबह चितरंगी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा।
बताया गया है कि चितरंगी के गीरछादा निवासी तेजबैगा नामक व्यक्ति के घर देररात विशालकाय मगरमच्छ 5 फिट घुस रहा था। जिसे गांव के ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। ताकि मगरमच्छ से बचा जा सके। तत्काल मौजूदा लोगों ने डायल 100 व संबंधित विभागों को जानकारी दी। डायल 100 तो मौके पर पहुंच गई। लेकिन जिम्मेदार नहीं पहुंचे।
तीन घंटे की मशक्कत में आया पकड़ में
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि सूचना पर सुबह चितरंगी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में कहीं जा कर मगरमच्छ को पकडऩे में कामयाब हो गए। इस दौरान मगरमच्छ के काफी चोट भी आई है।
कई बार आ चुके मगरमच्छ
विंध्य में लगातार बारिश के बाद सीधी में सोन नदी से मगरमच्छ कई बार इस गांव में आ चुके है। पूरा गांव दहशत में जीवन यापन कर रहा है।