1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान में घुसा 5 फिट का मगरमच्छ, पहरे में बितानी पड़ी रात

चितरंगी के गीरछादा गांव का मामला, तीन घंटे की मशक्कत में पकड़ में आया मगरमच्छ, आई चोटे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Aug 29, 2016

singrauli news

singrauli news


सिंगरौली।
चितरंगी ब्लाक के मीरछादा गांव में रविवार की देररात एक मकान में मगरमच्छ घुस गया। जिसके चलते मकान व आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सूचना देने के बाद भी रातभर अभ्यारण्य की टीम पहुंची न ही वन विभाग। जिसके चलते लोगों ने मगरमच्छ के पहरे में रात गुजारनी पड़ी। सुबह चितरंगी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा।


बताया गया है कि चितरंगी के गीरछादा निवासी तेजबैगा नामक व्यक्ति के घर देररात विशालकाय मगरमच्छ 5 फिट घुस रहा था। जिसे गांव के ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। ताकि मगरमच्छ से बचा जा सके। तत्काल मौजूदा लोगों ने डायल 100 व संबंधित विभागों को जानकारी दी। डायल 100 तो मौके पर पहुंच गई। लेकिन जिम्मेदार नहीं पहुंचे।


तीन घंटे की मशक्कत में आया पकड़ में
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि सूचना पर सुबह चितरंगी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में कहीं जा कर मगरमच्छ को पकडऩे में कामयाब हो गए। इस दौरान मगरमच्छ के काफी चोट भी आई है।

कई बार आ चुके मगरमच्छ

विंध्य में लगातार बारिश के बाद सीधी में सोन नदी से मगरमच्छ कई बार इस गांव में आ चुके है। पूरा गांव दहशत में जीवन यापन कर रहा है।


ये भी पढ़ें

image