17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

बाजार में फ्लैग मार्च, ताकि भयमुक्त मतदान करने मतदाता हो जाएं तैयार

सीमा सुरक्षा बल की कंपनी पहुंची ......

Google source verification

सिंगरौली. लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को पुलिस टीम ने सीमा सुरक्षा बल के साथ चितरंगी थाना क्षेत्र के कर्थुआ बाजार व सरई थाना क्षेत्र के बाजार में फ्लैग मार्च किया है। उद्देश्य, मतदाताओं को ये भरोसा दिलाना था कि भयमुक्त होकर मतदान करें। 19 अप्रेल को मतदान दिवस के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। सरई में थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।

इधर, चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव, एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, थाना प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पटेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि जिले में पहले चरण के 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव संपन्न होगा। चुनाव के पहले रूट, फ्लैग मार्च, एरिया डोमीनेशन जैसे गतिविधियां पुलिस और एसएसबी के जवान आयोजित कर रहे हैं। कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि जो असामाजिक तत्व हैं उन तक संदेश जाए कि पुलिस प्रशासन और एसएसबी चुनाव को लेकर चौकन्ना है।