21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे में 12 अंडरपास, 4 रेलवे ब्रिज व दो पुल के साथ पहाड़ों को काटकर बनाना है फोरलेन

तसल्ली देने आनन-फानन में कर दिया गया भूमि पूजन ....

2 min read
Google source verification
Highway made by cutting mountains with 12 underpass, 4 railway  two bridge in singrauli

Highway made by cutting mountains with 12 underpass, 4 railway two bridge in singrauli

सिंगरौली. सीधी-सिंगरौली हाइवे मानवों की तरह अपनी पीड़ा व्यक्त कर पाता तो यह तय है कि वह यही कहता कि अब उसके साथ राजनीति बंद करो। पिछले 5 वर्षों में न जाने कितनी बार हाइवे का कार्य जल्द शुरू होने और पूरा होने दिलासा दिया गया है, लेकिन आलम यह है कि वर्ष की शुरुआत में अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए ठेका होने के बाद भी अभी तक हाइवे का काम शुरू नहीं हो पाया है।

जबकि निर्माण एजेंसी को काम मिले 8 महीना बीतने को है। काम को लेकर सुस्ती का यह आलम तब है, जबकि निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में करीब दो दर्जन बड़े कार्य करने हैं। हाइवे की दुर्दशा और आवागमन में हो रही आफत के मद्देनजर 8 अक्टूबर को सांसद रीति पाठक ने आनन-फानन में निर्माण कार्य शुरू होनेे के मद्देनजर भूमि पूजन तो कर दिया, लेकिन यह मात्र एक तसल्ली देना ही साबित हुआ है।

क्योंकि निर्माण एजेंसी कार्य शुरू करने की बात तो दूर अभी यहां पूरी तरह से डेरा भी नहीं जमा पाई है। निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने की वाली मशीनों सहित अन्य संसाधनों का एकत्र किया जाना अभी बाकी है। अधिकारियों की माने तो निर्माण एजेंसी को काम पूरा करने की अवधि 18 महीने दी गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए नहीं लगता है कि एजेंसी इस तय अवधि में काम पूरा कर पाएगी।

क्योंकि हाइवे का काम पूरा करने के लिए एजेंसी को 12 अंडरपास, 4 रेलवे ब्रिज, गोपद व सारा नदी पर पुल निर्माण और 4 बायपास बनाने के अलावा सजहर पहाड़ और महान नदी पहाड़ को काटकर सड़क बनाने जैसा बड़ा काम करना है। एजेंसी को पूरे 105 किलोमीटर रेंज में कार्य करना है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि इंतजार अब खत्म है। जल्द ही एजेंसी निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

331 करोड़ का मिला है ठेका
हाइवे के अधूरे निर्माण का जिम्मा इस वर्ष फरवरी में तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। निर्माण एजेंसी को 331.16 करोड़ का ठेका मिला है। तय नियम शर्तों के मद्देनजर एजेंसी को वर्कआर्डर होने की तिथि से 18 महीने में निर्माण कार्य पूरा करना है, लेकिन स्थिति यह है कि एजेंसी को व्यवस्था बनाने में ही छह महीने का वक्त बीत गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष का हाइवे में फंसा वाहन
वर्तमान में स्थित दयनीय हाइवे की स्थिति वर्तमान में काफी खराब है। कहने तो को 16 करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य कराया गया है, लेकिन हकीकत यह है कि मरम्मत के बाद से सड़क की स्थिति और खराब हो गई है। इस स्थिति में अधिकारी और जनप्रतिनिधि भली भांति वाकिफ हैं। अभी इसी महीने की शुरुआत में भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र गोयल का लग्जरी वाहन हाइवे के दलदल में फंस गया था। जिसे निकालने में पसीने छूट गए थे।

फैक्ट फाइल
105 किलोमीटर कार्य का रेंज
12 अंडरपास बनाया जाना है
04 रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज
02 नदियों पर पुल बनाना है
04 स्थान पर बायपास है