scriptIncreasing demand for coal in the world, mining has stopped in coal b | दुनिया में कोयले की बढ़ती डिमांड, कोयला ब्लॉक में रुका है खनन | Patrika News

दुनिया में कोयले की बढ़ती डिमांड, कोयला ब्लॉक में रुका है खनन

locationसिंगरौलीPublished: Oct 17, 2021 01:56:11 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

आंध्र प्रदेश सरकार ने की गुजारिश सुलियरी कोल ब्लॉक में कोयला खनन की बाधा करें दूर।

singrauli_coal_block.jpg

सिंगरौली. कोयला की बढ़ी मांग के मद्देनजर सुलियरी कोलब्लॉकमें जल्द से जल्द खनन की प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश जारी किया गया है। शासन स्तर से यह निर्देश जिला प्रशासन के लिए जारी हुआ है। निर्देश है कि खनन प्रक्रिया शुरू करने में आड़े आ रही बाधा को जल्द से जल्द दूर किया जाए। ताकि कोयला खनन शुरू हो सके। शासन से यह निर्देश आंध्रप्रदेश सरकार की ओर से की गई गुजारिश पर जारी हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.