
Innocent killed in arson incident in MP's Singrauli
सिंगरौली. घर के अंदर चारपाई पर 6 माह की दुधमुंही बच्ची सो रही थी। वहीं कमरे में चूल्हे पर मां खाना बना रही थी और पिता शराब के नशे में धुत होकर आंगन में सो रहा था। इस बीच मां ने तीन वर्षीय बच्चे को साथ लेकर घर से करीब तीन सौ मीटर दूर पानी लेने गई। तभी चूल्हे से उठी चिंगारी ने झोपड़ पट्टी वाले मकान को आगोश में ले लिया और पूरे घर में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते हैं। तब तक मेें घर में सो रही छह वर्षीय मासूम बच्ची ने सिसकियां भरते हुए दम तोड़ दिया।
यह घटना गोरबी चौकी क्षेत्र के महदेइया उत्तर टोला बैगा बस्ती की है। रोंगटे खड़ा कर देने वाली इस घटना को सुनकर हर कोई दंग रह गया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू की है। गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव ने बताया कि महदेइया उत्तर टोला बैगा बस्ती निवासी बल्लू बैगा मंगलवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर चारपाई में सो रहा था। वहीं उसकी पत्नी सुनीता बैगा 6 माह की बच्ची पूजा बैगा को घर पर सुला कर करीब 300 मीटर दूर पानी भरने गई थी। घर में जल रहे चूल्हे की आग से निकली चिंगारी से आग लग गई और छह वर्षीय मासूम बच्ची की आग से जलने से उसकी मौत हो गई।
पानी लेकर वापस घर लौटी महिला ने आगजनी की घटना का मंजर देखकर अवाक रह गई। इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंची और घर के अंदर का वाकया देखकर रोंगटे खड़े हो गए। मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पीडि़़त परिवार को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
------------------------------
Published on:
11 Jan 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
