
Investigation started on the instructions of Singrauli SP
सिंगरौली. अज्ञात शव का शिनाख्त नहीं होने पर 15 दिन पहले बॉडी को पुलिस की ओर से गनियारी मुक्तिधाम में दफना दिया गया था। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने जांच के लिए शव को कब्र से बाहर निकाला है और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। परिजनों ने बताया है कि गला घोटकर युवक की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने परिजनों बयान को आधार मानकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रामाधीन बैगा तियरा गांव में अपने ससुराल के जमीन पर घर बनाकर रहता था। उसी गांव का बार्डर यानि तियरा व अमहरा के पास युवक के माता-पिता रहते हैं। मूल निवासी बडगड़़ का होना बताया गया है। जो दशहरा को बडगड़़ में आयोजित होने वाले में मेले में घूमने के लिए गया था।
इस बात की जानकारी युवक के पत्नी व बेटे को नहीं थी क्योंकि वह अपने माता-पिता के पास से बडगड़़ मेला में गया था। मेला के दूसरे दिन यानि 6 अक्टूबर को युवक का शव बडगड़़ से दूर जोगियानी गांव में मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना माड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दो दिन तक शव मर्चुरी में रखवाई थी लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने गनियारी के मुक्तिधाम में युवक का शव दफना दिया। परिजनों को जानकारी होने के बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से दिए गए बयान में यह बात सामने आ रही है कि हत्या करने वाले नजदीकी लोग शामिल हैं। साथ ही युवक के साथ रहने वाले की भी भूमिका संदिग्ध है। फिलहाल पुलिस के खुलासा करने के बाद इस पूरे मामले का पर्दा खुलेगा।
बॉक्स:
यह था पूरा मामला
तियरा निवासी रामाधीन बैगा पिता रामजी बैगा उम्र 42 वर्ष बीते 5 अक्टूबर दशहरा के दिन बडगड़़ गांव में मेला करने गया था। जहां से वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करने लगे। 6 अक्टूबर को युवक का क्षत विक्षत शव मिला। उस समय युवक अज्ञात था। पुलिस ने शिनाख्त करने की कोशिश करती रही लेकिन शिनाख्तगी नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मुक्तिधाम में दफनवा दिया था।
बॉक्स:
तस्वीर वायरल होने के बाद थाने पहुंचे परिजन
दशहरा के बाद लापता हुए युवक की तलाश परिजन कर रहे थे लेकिन थाने में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई थी। बीते 17 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद परिजन माड़ा थाना पहुंचे। जहां युवक के लापता होने के संबंध में पुलिस को बताया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मुक्तिधाम पहुुंचकर शनिवार को शव को बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के कथन पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
वर्जन:
दफनाए गए शव को बाहर निकालकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
शिव कुमार वर्मा, एएसपी सिंगरौली।
--------------------------
Published on:
23 Oct 2022 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
