23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों के वेतन व पीएफ को लेकर शुरू हुई जांच

नगर निगम अध्यक्ष व महापौर से शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी, घेरे में कार्यरत कई संस्थाएं .....

less than 1 minute read
Google source verification
Husband-son occupied rights of women councillors in Singrauli nagar nigam

Husband-son occupied rights of women councillors in Singrauli nagar nigam

सिंगरौली. नगर निगम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा दे रहे सभी कर्मियों के वेतन व पीएफ को लेकर पड़ताल शुरू हो गई है। आउटसोर्सिंग पर सेवा दे रही करीब आधा दर्जन से अधिक संस्थाएं जांच के घेरे में हैं। वाहन चालक के रूप में पदस्थ कर्मियों के वेतन व पीएफ भुगतान को लेकर की गई शिकायत के बाद अधिकारियों की नींद टूटी है। शिकायत वाहन चालकों की आउटसोर्सिंग में नियुक्ति करने वाली संस्था डिवाइन इंडिया से संबंधित है।

निगम अध्यक्ष व महापौर से की गई शिकायत में इस संस्था के कर्मियों ने पीएफ जमा नहीं किए जाने और समय पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष व महापौर तक शिकायत पहुंचने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने न केवल डिवाइन इंडिया की बल्कि निगम में आउटसोर्सिंग के जरिए सेवा दे रही सभी संस्थाओं के कर्मचारियों की पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक जांच के दायरे में छोटी-बड़ी मिलाकर आधा दर्जन से अधिक संस्थाएं हैं। जांच की प्रक्रिया नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर शुरू की गई है। अधिकारियों के मुताबिक पीएफ जमा नहीं होने की स्थिति में संस्था संचालक से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही कर्मियों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा।

300 से अधिक कर्मी प्रभावित
आउटसोर्सिंग पर नगर निगम में कार्य कर रहे करीब 300 कर्मियों का नियमानुसार सभी मदों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक आधा दर्जन सक्रिय संस्थाओं के माध्यम से करीब 300 कर्मचारी विभिन्न विभागों और फील्ड में आउटसोर्सिंग के जरिए काम कर रहे हैं। वाहन चालकों के प्रभारी व नगर निगम के उप यंत्री पीके सिंह के मुताबिक कर्मियों की शिकायतों को लेकर जांच की जा रही है। साथ ही गड़बड़ी की संभावना के मद्देनजर कई अन्य कंपनियों की भी पड़ताल हो रही है।